---विज्ञापन---

शिक्षा

12वीं के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्स, लग जाएगी नौकरियों की झड़ी, लाखों में होगी कमाई

अगर आप 12वीं के बार किसी ऐसे कोर्स की तलाश में हैं, जिसे करके आपको तुरंत नौकरी मिल जाए, तो आप यहां बताए गए टॉप डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं। इन डिप्लोमा कोर्सेस को करने के बाद न केवल आपको नौकरी के अच्छे अवसर मिलते हैं, बल्कि आप अपनी खुद की सर्विस भी शुरू कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 13, 2025 09:45
top 5 diploma courses after 12th

अक्सर कक्षा 12वीं पास करने के बाद बहुत से छात्र यह सोचते हैं कि अब आगे क्या करें? अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं और अच्छी कमाई की शुरुआत करना चाहते हैं, तो डिग्री का इंतजार करने की बजाय कुछ प्रभावी डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। यहां हम आपको 12वीं के बाद करने योग्य 5 ऐसे डिप्लोमा कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको जल्दी रोजगार मिल सकता है और आपकी कमाई लाखों में पहुंच सकती है।

1. डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स में SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन और गूगल ऐड्स जैसे स्किल सिखाए जाते हैं। 6 महीने से 1 साल की अवधि वाले इस कोर्स के बाद आप फ्रीलांसिंग, जॉब या खुद का डिजिटल एजेंसी बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 20,000 से 40,000 रुपये तक हो सकती है।

---विज्ञापन---

2. डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
वेबसाइट बनाना आज की सबसे जरूरी स्किल्स में से एक है। HTML, CSS, JavaScript और WordPress जैसे टूल्स का ज्ञान देकर यह कोर्स आपको एक प्रोफेशनल वेब डिजाइनर बनाता है। इसकी अवधि 6 महीने से 1 साल होती है। वेब डिजाइनर की मांग स्टार्टअप्स से लेकर बड़ी कंपनियों तक बनी रहती है।

3. डिप्लोमा इन फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी
अगर आपको फोटोग्राफी या वीडियो बनाना पसंद है, तो ये कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। इस कोर्स में आपको कैमरा हैंडलिंग, एडिटिंग और लाइटिंग आदि की जानकारी मिलती है। शादी, इवेंट, यूट्यूब चैनल और फिल्मों में काम के ढेरों मौके मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

4. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए होटल मैनेजमेंट एक शानदार विकल्प है। यह कोर्स 1 से 3 साल का होता है और इसमें फूड प्रोडक्शन, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी इसके अच्छे मौके हैं।

5. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)
यह बेसिक से लेकर एडवांस कंप्यूटर स्किल्स सिखाने वाला एक लोकप्रिय कोर्स है। इसमें MS Office, इंटरनेट, डेटा एंट्री, बेसिक प्रोग्रामिंग आदि शामिल होते हैं। बैंक, ऑफिस, सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में इसकी मांग बनी रहती है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 13, 2025 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें