अक्सर कक्षा 12वीं पास करने के बाद बहुत से छात्र यह सोचते हैं कि अब आगे क्या करें? अगर आप जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं और अच्छी कमाई की शुरुआत करना चाहते हैं, तो डिग्री का इंतजार करने की बजाय कुछ प्रभावी डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। यहां हम आपको 12वीं के बाद करने योग्य 5 ऐसे डिप्लोमा कोर्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको जल्दी रोजगार मिल सकता है और आपकी कमाई लाखों में पहुंच सकती है।
1. डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस कोर्स में SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन और गूगल ऐड्स जैसे स्किल सिखाए जाते हैं। 6 महीने से 1 साल की अवधि वाले इस कोर्स के बाद आप फ्रीलांसिंग, जॉब या खुद का डिजिटल एजेंसी बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 20,000 से 40,000 रुपये तक हो सकती है।
2. डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
वेबसाइट बनाना आज की सबसे जरूरी स्किल्स में से एक है। HTML, CSS, JavaScript और WordPress जैसे टूल्स का ज्ञान देकर यह कोर्स आपको एक प्रोफेशनल वेब डिजाइनर बनाता है। इसकी अवधि 6 महीने से 1 साल होती है। वेब डिजाइनर की मांग स्टार्टअप्स से लेकर बड़ी कंपनियों तक बनी रहती है।
3. डिप्लोमा इन फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी
अगर आपको फोटोग्राफी या वीडियो बनाना पसंद है, तो ये कोर्स आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। इस कोर्स में आपको कैमरा हैंडलिंग, एडिटिंग और लाइटिंग आदि की जानकारी मिलती है। शादी, इवेंट, यूट्यूब चैनल और फिल्मों में काम के ढेरों मौके मिल सकते हैं।
4. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए होटल मैनेजमेंट एक शानदार विकल्प है। यह कोर्स 1 से 3 साल का होता है और इसमें फूड प्रोडक्शन, हाउसकीपिंग, फ्रंट ऑफिस आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी इसके अच्छे मौके हैं।
5. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)
यह बेसिक से लेकर एडवांस कंप्यूटर स्किल्स सिखाने वाला एक लोकप्रिय कोर्स है। इसमें MS Office, इंटरनेट, डेटा एंट्री, बेसिक प्रोग्रामिंग आदि शामिल होते हैं। बैंक, ऑफिस, सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में इसकी मांग बनी रहती है।