TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

TN Police SI result 2022: तमिलनाडु पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ये रहा Direct Link

TN Police SI result 2022: तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने TN पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2022 के लिए परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in से परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बपा दें कि तमिलनाडु पुलिस SI लिखित 2022 परीक्षा का आयोजन 25 और 26 जून को किया गया […]

TN Police SI result 2022: तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने TN पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2022 के लिए परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in से परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। बपा दें कि तमिलनाडु पुलिस SI लिखित 2022 परीक्षा का आयोजन 25 और 26 जून को किया गया था। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए प्रारंभिक आंसर की 30 जून को जारी की गई थी। वहीं अब एनरोलमेंट नंबर और रोस्टर-वाइज में ओपन और डिपार्टमेंट दोनों कैटेगरी के लिए रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। ऐसे करें चेक -सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर विजिट करें। -यहां होमपेज पर, पुलिस उप-निरीक्षकों (तालुका और एआर) – 2022 की सीधी भर्ती के तहत “चयन के अगले चरण के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची” पर क्लिक करें। -यहां ओपन या डिपार्टमेंट श्रेणी का चयन करें। -मेरिट लिस्ट कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगी। -इसे चेक करके डाउनलोड कर लें। Direct Link से करें चेक कुल 444 पदों पर की जाएगी भर्ती गौरतलब है कि इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 444 पदों को भरा जाना है। इसमें से 399 भर्ती पुलिस उप-निरीक्षक (तालुका) के पद के लिए और 45 पुलिस उप-निरीक्षकों (एआर) के पदों के लिए आरक्षित हैं। अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 36900 से 116600 रुपये तक का वेतनमान मिलेगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.