---विज्ञापन---

शिक्षा

UPSC Optional के लिए बेस्ट हैं ये 5 सब्जेक्ट, इन्हें चुनकर सबसे ज्यादा उम्मीदवार बनें IAS-IPS!

UPSC की तैयारी में ऑप्शनल सब्जेक्ट का सही चयन सफलता की कुंजी होता है। पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, भूगोल और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषय सबसे अधिक स्कोरिंग और लोकप्रिय माने जाते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 4, 2025 13:03
top 5 upsc optional subjects

UPSC सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति के साथ-साथ सही ऑप्शनल सब्जेक्ट का चुनाव भी बेहद जरूरी होता है। UPSC की मेंस परीक्षा में ऑप्शनल सब्जेक्ट दो पेपरों में आता है और कुल 500 अंकों का होता है। इसलिए आज आज हम आपको उन 5 सबसे लोकप्रिय और सफल ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए सबसे ज्यादा उम्मीदवार IAS और IPS बने हैं।

1. पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस (PSIR)
यह विषय सबसे ज्यादा चुने जाने वाले ऑप्शनल में से एक है। इसमें थ्योरी और करंट अफेयर्स दोनों का संतुलन होता है। इसके कई टॉपिक्स GS पेपर 2 और निबंध में भी काम आते हैं। टॉपर्स जैसे टीना डाबी और इशिता किशोर ने भी यही ऑप्शनल चुना था।

---विज्ञापन---

2. सोशियोलॉजी (Sociology)
सोशियोलॉजी एक ऐसा विषय है जो साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी बैकग्राउंड के छात्र के लिए आसान होता है। इसकी भाषा सरल है और अवधारणाएं समाज से जुड़ी होती हैं, जिससे इसे समझना आसान होता है। यह निबंध और इंटरव्यू में भी काफी मदद करता है।

3. एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology)
हाल के वर्षों में यह विषय तेजी से लोकप्रिय हुआ है। यह मानव विकास, शरीर रचना और सांस्कृतिक विविधता पर आधारित होता है। इसका सिलेबस सीमित और स्कोरिंग माना जाता है। कई इंजीनियरिंग और मेडिकल बैकग्राउंड के छात्र इसे चुनते हैं।

---विज्ञापन---

4. भूगोल (Geography)
भूगोल एक पारंपरिक और स्कोरिंग सब्जेक्ट है। इसमें मैप्स और डायग्राम्स का काफी उपयोग होता है, जो उत्तर को प्रभावी बनाता है। यह विषय GS पेपर 1 और इंटरव्यू में भी लाभकारी साबित होता है।

5. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public Administration)
यह विषय प्रशासन से संबंधित है, इसलिए IAS बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह काफी प्रासंगिक है। इसका सिलेबस कम है और केस स्टडी आधारित प्रश्नों की वजह से उत्तर बेहतर बनाना आसान होता है।

इन 5 ऑप्शनल विषयों का चुनाव कर कई उम्मीदवारों ने UPSC में टॉप रैंक हासिल की है। सही ऑप्शनल चुनने के लिए आपकी रुचि, बैकग्राउंड और सिलेबस की समझ महत्वपूर्ण है। याद रखें, कोई भी विषय कठिन नहीं होता अगर तैयारी रणनीतिक रूप से की जाए।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 04, 2025 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें