---विज्ञापन---

शिक्षा

SSC परीक्षा कैलेंडर 2025-26 जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2025-26 की परीक्षाओं का टेंटेटिव कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें CGL, CHSL, JEE, SI, MTS सहित विभिन्न परीक्षाओं की आवेदन और परीक्षा तारीखें शामिल हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 10, 2025 12:10
SSC Exam Calendar 2025-26

SSC Exam Calendar 2025-26: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए आगामी परीक्षा के लिए संभावित टाइम-टेबल जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से SSC परीक्षा कैलेंडर 2025 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने SSC CGL 2025, SSC CHSL, दिल्ली पुलिस SI भर्ती और SSC JEE 2025 सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन विंडो और परीक्षा तारीखें से युक्त संभावित कार्यक्रम जारी किया है।

शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 (पेपर-I) में सब-इंस्पेक्टर के लिए आवेदन 16 जून, 2025 को अपने विज्ञापन के साथ शुरू होगा और आवेदन विंडो 7 जुलाई, 2025 को बंद हो जाएगी। परीक्षा 1 से 6 सितंबर, 2025 तक आयोजित की जानी है। इसी तरह, कम्बाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम, 2025 (टियर-I) के लिए आवेदन विंडो 23 जून, 2025 को खुलेगी और 18 जुलाई, 2025 को आवेदन समाप्त हो जाएंगे, वहीं परीक्षा 8 से 18 सितंबर, 2025 के लिए निर्धारित की गई है।

---विज्ञापन---

ग्रेजुएट्स के लिए, कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा, 2025 (टियर-I) के लिए 9 जून, 2025 को विज्ञापन जारी किया जाएगा, तथा आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई, 2025 होगी। टियर-I परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2025 का नोटिफिकेशन 5 जून, 2025 को जारी किया जाएगा, तथा आवेदन 26 जून, 2025 को बंद हो जाएंगे। यह परीक्षा 6 अगस्त से 11 अगस्त, 2025 के बीच निर्धारित है। ये सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी CBT मोड में आयोजित की जाएंगी।

SSC Exam Calendar 2025-26: संभावित परीक्षा तारीखें

---विज्ञापन---

जून 2025

– JSA / LDC विभागीय परीक्षा (2024): 8 जून 2025

– SSA / UDC विभागीय परीक्षा (2024): 8 जून 2025

– ASO विभागीय परीक्षा (2022–2024): 8 जून 2025

जुलाई – अगस्त 2025

– सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा (फेज-XIII): 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025

– स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा: 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025

– हिंदी अनुवादक परीक्षा: 12 अगस्त 2025

– CGL परीक्षा (स्नातक स्तरीय): 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025

सितंबर 2025

– दिल्ली पुलिस SI और CAPF परीक्षा: 1 से 6 सितंबर 2025

– CHSL परीक्षा (12वीं स्तर): 8 सितंबर से 18 सितंबर 2025

– MTS और हवलदार परीक्षा (CBIC & CBN): 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025

अक्टूबर 2025

– जूनियर इंजीनियर परीक्षा (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल): 27 से 31 अक्टूबर 2025

नवंबर – दिसंबर 2025

– दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर – पुरुष): नवंबर – दिसंबर 2025

– हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल): नवंबर – दिसंबर 2025

– हेड कांस्टेबल (AWO/TPO): नवंबर – दिसंबर 2025

– दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (पुरुष और महिला): नवंबर – दिसंबर 2025

जनवरी – फरवरी 2026

– स्टेनोग्राफर ग्रेड C विभागीय परीक्षा: जनवरी – फरवरी 2026

– GD कांस्टेबल भर्ती (CAPF, NIA, SSF, असम राइफल्स): जनवरी – फरवरी 2026

मार्च 2026

– JSA / LDC विभागीय परीक्षा (2025): मार्च 2026

– SSA / UDC विभागीय परीक्षा (2025): मार्च 2026

– ASO विभागीय परीक्षा (2025): मार्च 2026

First published on: May 10, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें