QIV 2023: आरटीयू की ओर से इसके संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू (QIV) जारी की गई है। टॉप 10 कॉलेजो की सूची में सभी कॉलेज जयपुर के हैं। वर्तमान में प्रदेश में आरटीयू के करीब 57 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं।
आरटीयू की ओर से जारी की गई रैंकिंग में राज्य के 57 कॉलेजों में पूर्णिमा ग्रुप के दोनों कॉलेज टॉप-3 में शामिल हैं। 901 क्यूआईवी के साथ पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दूसरे स्थान पर और पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 886 क्यूआईवी के साथ तृतीय स्थान पर रहा है। यह ग्रेडिंग इन कॉलेजों के प्लेसमेंट, नैक व एनबीए एक्रिडिएशन, फैकल्टी क्वालिफिकेशन, पेपर पब्लिकेशन, फैकल्टी-स्टूडेंट रेशो, इन टाइम डिग्री, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा स्टूडेंट्स के रिजल्ट व उनके डेवलपमेंट के लिए एक्टिविटीज के आधार पर दी गई है।
पूर्णिमा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने कहा कि इस ग्रेडिंग ने हमारी श्रेष्ठता पर मुहर लगाई है। हमारे यहां राज्य की एकमात्र एआईसीटीई आइडिया लैब है, जहां स्टूडेंट्स को तकनीक के क्षेत्र में इनोवेशन करने का मौका देती है। पूर्णिमा ग्रुप राजस्थान का एकमात्र संस्थान है, जो रीजनल लैंग्वेज में बीटेक कोर्स करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। इसके अतिरिक्त हमने सीआईआई, वाईआई, आइसेक, टीसीएस, माइक्रोसॉफ्ट, सेलेबल, सिंकग्रिड, रोबोफी, जीजी नेशंस, सायनोरिक जैसे संस्थानों के साथ इंडस्ट्री कोलोब्रेशन किए हैं, जो स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री की रिक्वायरमेंट व वर्क कल्चर समझने में सहायक साबित हो रहे हैं।
प्लेसमेंट की बात की जाए, तो पूर्णिमा ग्रुप के स्टूडेंट्स का टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है, जिसमें अधिकतम पैकेज 45 लाख रुपए और एवरेज पैकेज 5.45 लाख रहा है। यह क्वालिटी एजुकेशन का ही परिणाम है कि आरटीयू मेरिट में हमारे 75 से अधिक स्टूडेंट शामिल हैं। हैकथॉन व टेक्नोवेशन सहित कई नेशनल लेवल के आयोजन हमारे मजबूत कोडिंग कल्चर के प्रतीक हैं। हमारे स्टूडेंट्स के प्रोजेक्ट्स को 1.25 करोड़ रुपए से अधिक की फंडिंग प्राप्त हुई है।
इन पेरामीटर्स पर जांच क्वालिटी इंडेक्स वेल्यू के अंतर्गत दो दर्जन से अधिक पेरामीटर के तहत अंक दिए जाते हैं। इनमें नैक ग्रेड, एनबीए एक्रिडिटेशन , फैकल्टी-स्टूडेंट रेश्यो ,फर्स्ट डिवीजन स्टूडेंट्स की संख्या, इन टाईम डिग्री, स्टूडेंट्स प्लेसमेंट, ऑफर लेटर समेत अन्य कई पेरामीटर्स के आधार पर अंक तय किए जाते हैं। इसके आधार पर जयपुर के एसकेआईटी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।