---विज्ञापन---

शिक्षा

पति की छूटी नौकरी, ससुर ने दिया Idea… घर के किचन से शुरू किया बिजनेस, आज लाखों में कर रहीं कमाई

कोरोना काल में पति की नौकरी जाने के बाद सहारनपुर की प्रियंका सैनी ने घर से मसालों का बिजनेस शुरू किया। आज वह न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 13, 2025 12:33
priyanka saini saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की महिलाएं यह साबित कर रही हैं कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो और मेहनत की जाए, तो जिंदगी बदली जा सकती है। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है प्रियंका सैनी की, जो नवीन नगर, सहारनपुर की रहने वाली हैं।

कोरोना काल में गई पति की जॉब
प्रियंका की शादी 2013 में नीरज सैनी से हुई थी। प्रियंका ने MA की पढ़ाई की थी और शादी के बाद वह एक साधारण गृहिणी की तरह जीवन बिता रही थीं। उनके पति नीरज, जो IT सेक्टर में काम करते थे और MBA डिग्री होल्डर हैं, परिवार की पूरी जिम्मेदारी निभा रहे थे। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान अचानक नीरज की नौकरी चली गई। इस कारण घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी। जब घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया, तब प्रियंका ने खुद आगे बढ़कर परिवार को सहारा देने का फैसला लिया।

---विज्ञापन---

ससुर ने दिया बिजनेस का आईडिया
उन्होंने अपने ससुरजी की सलाह पर घर से ही मसालों का बिजनेस शुरू करने का सोचा। प्रियंका जानती थीं कि हल्दी, मिर्च और धनिया जैसे मसाले हर भारतीय रसोई में जरूरी होते हैं। उन्होंने किसानों और स्थानीय मंडियों से कच्चे मसाले खरीदने शुरू किए, घर में पीस कर उन्हें पैक किया और बेचना शुरू कर दिया।

बेचती हैं ये मसाले
जो काम उन्होंने सिर्फ परिवार की मदद के लिए शुरू किया था, वह अब एक सफल व्यवसाय बन चुका है। प्रियंका आज घर पर तैयार किए गए अपने मसाले सैकड़ों ग्राहकों को बेच रही हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से। उनके मसालों में शामिल हैं – हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, गरम मसाला, काला नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर, सौंफ पाउडर, जीरा पाउडर और अमचूर पाउडर।

---विज्ञापन---

लोगों को उनके मसालों का शुद्ध स्वाद इतना पसंद आता है कि एक बार लेने के बाद वे दोबारा जरूर खरीदते हैं। प्रियंका अपने मसालों की क्वालिटी का खास ध्यान रखती हैं। इनमें किसी भी तरह की मिलावट नहीं होती और कीमत भी बाजार के हिसाब से होती है।

मसाला फैक्ट्री लगाने की बना रही योजना
अब प्रियंका एक छोटी मसाला फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही हैं ताकि अपना बिजनेस और बढ़ा सकें और ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें। साथ ही, उन्होंने कई और महिलाओं को भी रोजगार देना शुरू किया है। इससे वह अपने इलाके में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई हैं।

पति और ससुर के मजबूत सहयोग से प्रियंका की यह यात्रा एक गृहिणी से सफल बिजनेसवुमन बनने की है, जो वाकई में काफी प्रेरणादायक है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 13, 2025 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें