---विज्ञापन---

NEET Counselling 2023: MBBS की कुल 1047 सीटों पर नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से शुरू, इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

NEET UG counselling 2023: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOSE) 19 जुलाई से जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के छात्रों के लिए NEET UG काउंसलिंग 2023 शुरू करेगा। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (NEET UG) में क्वालीफाई प्राप्त कर चुके हैं और इसमें भाग लेने के लिए पात्र हैं। […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 17, 2023 16:03
Share :
NEET UG 2023 Counselling
NEET UG 2023 Counselling

NEET UG counselling 2023: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOSE) 19 जुलाई से जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के छात्रों के लिए NEET UG काउंसलिंग 2023 शुरू करेगा। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट (NEET UG) में क्वालीफाई प्राप्त कर चुके हैं और इसमें भाग लेने के लिए पात्र हैं। इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अपना फॉर्म jkbope.gov.in पर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई है।

आपको बता दें कि जम्मू और कश्मीर में एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई के लिए कुल 9 कॉलेज हैं। कुल 1047 एमबीबीेस सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू होगी। स्टूडेंट्स को अपने डॉक्यूमेंट्स भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

---विज्ञापन---

इस विंडो के दौरान, उम्मीदवारों को इन डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे

  • नीट यूजी 2023 स्कोर कार्ड
  • 10+2 अंक कार्ड
  • जम्मू-कश्मीर/लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का अधिवास प्रमाण पत्र (केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से संबंधित उम्मीदवारों के संबंध में एसटी श्रेणी प्रमाण पत्र)।
  • श्रेणी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो।
  • जन्मतिथि का प्रमाण (मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र)।

बोर्ड ने श्रेणी-वार NEET UG कट-ऑफ की भी घोषणा की है

  • ओपन मेरिट सूची (जेकेपीएम/पीएमएफ/सीडीपी/स्पोर्ट्स/ईडब्ल्यूएस के बच्चे सहित): 137 अंक
  • ओपन मेरिट सूची (शारीरिक रूप से विकलांग/पीडब्ल्यूडी): 121 अंक
  • एससी/एसटी/आरबीए/एएलसी/आईबी/ओएससी/पीएसपी (जम्मू-कश्मीर/लद्दाख के लिए): 107 अंक
  • एससी/एसटी/आरबीए/एएलसी/आईबी/ओएससी/पीएसपी (शारीरिक रूप से विकलांग/पीडब्ल्यूडी): 107 अंक
  • एसटी (शारीरिक रूप से विकलांग/पीडब्ल्यूडी): 108 अंक

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jul 17, 2023 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें