---विज्ञापन---

NEET SS 2023: नीट सुपर स्पेशलिटी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगी परीक्षा क्या होगा एग्जाम पैटर्न?

NEET SS 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने 27 जुलाई, 2023 को नीट सुपर स्पेशलिटी कोर्सेस (NEET SS 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार DM, MCh और DrNB सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in के […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Jul 27, 2023 13:41
Share :
NEET SS 2023
NEET SS 2023

NEET SS 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, NBEMS ने 27 जुलाई, 2023 को नीट सुपर स्पेशलिटी कोर्सेस (NEET SS 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार DM, MCh और DrNB सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी। परीक्षा 9 और 10 सितंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी। परिणाम 30 सितंबर, 2023 को घोषित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

रजिस्ट्रेशन करने के लिए सीधा लिंक

NEET SS 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध NEET SS 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार आवेदन लिंक चेक कर सकते हैं।
  • लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

गलत उत्तरों के लिए 25% नेगेटिव मार्किंग होगा। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। एक प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी जिसे 2 ½ घंटे की अवधि (150 मिनट) में हल करना होगा। प्रश्न पत्र में प्राथमिक फीडर व्यापक विशेषता विषय के सामान्य/बुनियादी घटक और उस प्राथमिक फीडर व्यापक विशेषता विषय के सभी उप-विशेषता/प्रणालियों/घटक से प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

NEET-SS 2023 शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज में प्रवेश के लिए एकल पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होगी जिसमें निम्नलिखित शामिल होंगे: सभी निजी मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों/विश्वविद्यालयों/डीम्ड सहित देश के सभी डीएम/एमसीएच पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में सभी डीएम/एमसीएच पाठ्यक्रम और सभी डीआरएनबी सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम (सीधे 6 साल के डीआरएनबी पाठ्यक्रमों को छोड़कर)। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Jul 27, 2023 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें