नीट एमडीएस 2025 के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की आखिरी तारीख 30 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तारीख 31 मार्च 2025 थी, लेकिन डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) ने 26 मार्च 2025 को जारी नोटिफिकेशन में तीन महीने का एक्सटेंशन देने की घोषणा की है।
नई तारीखों की जानकारी
– NEET MDS 2025 परीक्षा: 19 अप्रैल 2025
– एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 15 अप्रैल 2025
– रिजल्ट जारी होने की तारीख: 19 मई 2025
इंटर्नशिप पूरी करने की आखिरी तारीख क्यों बढ़ाई गई?
DCI ने कहा कि भारत सरकार ने फैसला लिया है कि NEET MDS 2025 के लिए इंटर्नशिप की आखिरी तारीख 30 जून 2025 तक बढ़ा दी जाए।
एप्लिकेशन विंडो फिर से खुलेगी
– नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) उन छात्रों के लिए NEET MDS 2025 आवेदन विंडो दोबारा खोलेगा, जो 1 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं।
– हालांकि, आवेदन विंडो दोबारा खोलने की सही तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
पहले आवेदन प्रक्रिया कैसी थी?
– ऑनलाइन आवेदन: 18 फरवरी से 10 मार्च 2025 तक
– करेक्शन विंडो:
– पहला मौका: 14 से 17 मार्च 2025
– दूसरा मौका: 27 से 31 मार्च 2025
NBEMS के अनुसार, संभावना है कि अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में आवेदन विंडो फिर से खोली जाएगी।
योग्यता और परीक्षा शुल्क
– योग्यता:
– उम्मीदवार के पास बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री होनी चाहिए।
– उम्मीदवार का स्टेट डेंटल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन (प्रोविजनल या परमानेंट) होना जरूरी है।
– एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए।
– परीक्षा शुल्क:
– जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: 3500 रुपये
– SC/ST/PwD उम्मीदवारों: 2500 रुपये
कैसे होगी परीक्षा?
– परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और पूरे भारत में विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।
– यह परीक्षा MDS (मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी) कोर्स में एडमिशन के लिए ली जाती है।
जो उम्मीदवार इंटर्नशिप पूरी करने की वजह से पहले आवेदन नहीं कर सके थे, वे अब नई तारीखों का फायदा उठाकर आवेदन कर सकेंगे।