नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की तरफ से NEET MDS 2025 का एडमिट कार्ड आज, 15 अप्रैल 2025 को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने रिवाइज्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के तहत आवेदन किया है, वे इस वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
– परीक्षा की तारीख: 19 अप्रैल 2025
– परीक्षा का मोड: कंप्यूटर आधारित (CBT)
– परिणाम की संभावित तारीख: 19 मई 2025
NEET MDS क्या है?
NEET MDS भारत में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) के पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है। इसके माध्यम से निम्नलिखित सीटों पर एडमिशन मिलता है:
– 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटें
– राज्य कोटे की सरकारी और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों की सीटें
– आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज इंस्टीट्यूट्स की सीटें
इसके अलावा, यह परीक्षा सेना की डेंटल कोर (Army Dental Corps) में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए आवेदन करने वाले BDS और MDS उम्मीदवारों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में भी कार्य करती है। केवल AIIMS नई दिल्ली को इस नियम से छूट है, क्योंकि वह अपनी प्रवेश प्रक्रिया खुद करती है।
NEET MDS 2025 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
2. इसके बाद “NEET MDS 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
4. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, आप उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
NEET MDS 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
– उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BDS (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री होनी चाहिए।
– संबंधित स्टेट डेंटल काउंसिल में पंजीकरण (प्रोविजनल या परमानेंट) होना चाहिए।
– एक साल की अनिवार्य रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी करनी होगी, जो किसी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज से हो।
– यह इंटर्नशिप 1 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच पूरी होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण जानकारी
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है “NEET-MDS 2025 में शामिल होना अपने आप में MDS सीट पाने की गारंटी नहीं है। किसी भी डेंटल कॉलेज में MDS पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवार को संबंधित विश्वविद्यालयों, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, राज्य/केंद्र सरकार और मेडिकल/डेंटल संस्थानों द्वारा निर्धारित सभी नियम, योग्यता और स्वास्थ्य मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।”