MPPSC Prelims 2022 Scorecard: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रिलिम्स परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल आयोग ने स्टेट सर्विस और फॉरेस्ट सर्विस के लिए आयोजित की जाने वाली प्रिलिम्स परीक्षा 2022 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है।
इस परीक्षा में जिन भी उम्मीदवारों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इसे एक क्लिक में चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड 8 अगस्त से 8 नवंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार दोनों प्रश्न पत्रों की ओएमआर शीट 50/- का भुगतान करके डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम की जांच करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप्स का भी पालन कर सकते हैं।
MPPSC Prelims 2022 Scorecard: प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
– उसके बाद नए पेज पर MPPSC Prelims 2022 Scorecard की लिंक पर क्लिक करें।
– अब नए पेज पर अपना नाम व अन्य जानकारी डालें।
– अब आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
MPPSC Prelims 2022 Scorecard: प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें