---विज्ञापन---

शिक्षा

MP बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 आज इतने बजे होगा जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आज दोपहर 1 बजे कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 28, 2025 12:10
Borad Result

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग का राज्य शिक्षा केंद्र आज कक्षा 5वीं और 8वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र इस आधिकारिक वेबसाइट – rskmp.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

आधिकारिक बयान के अनुसार, एमपी कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 28 मार्च, 2025 को दोपहर 1 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। छात्र, अभिभावक, शिक्षक और अन्य हितधारक राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट-rskmp.in/result.aspx पर रिजल्ट देख सकेंगे।

---विज्ञापन---

गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, राज्य शिक्षा केंद्र के निदेशक हरजिंदर सिंह ने परिणामों की घोषणा की तारीख और समय की घोषणा की। सिंह ने कहा, “परिणाम 28 मार्च को दोपहर 1 बजे हमारे समर्पित परीक्षा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कक्षा 5 के लगभग 11.17 लाख और कक्षा 8 के 11.68 लाख छात्रों के साथ, हमने सुनिश्चित किया है कि सिस्टम लोड को संभाल सके।”

उन्होंने यह भी बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया घोषित समय सीमा से पहले समाप्त हो गई। इसमें राज्य भर के 1.19 लाख से अधिक शिक्षक शामिल थे।

---विज्ञापन---

MP Board Class 5th and 8th Result 2025: जानें कैसे चेक और डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – rskmp.in/result.aspx पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है- एमपी कक्षा 5वीं बोर्ड परिणाम या एमपी कक्षा 8वीं बोर्ड परिणाम।

स्टेप 3: अब आप अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या अन्य जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्टेप 4: इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5: अपना एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 28, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें