---विज्ञापन---

शिक्षा

UP का ये कॉलेज BTech के लिए है बेस्ट, Google-Apple जैसी कंपनियों में होगा आसानी से प्लेसमेंट!

आज हम आपको यूपी के उस इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के बारे में बताएंगे, जहां से छात्रों को गूगल जैसी कंपनियों में 1.18 करोड़ तक के पैकेज मिल चुके हैं। यहां एडमिशन JEE Main और JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से होता है, और खासकर CSE ब्रांच के लिए हाई रैंक जरूरी है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 3, 2025 14:56
best btech college of up

अगर आप एक ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज ढूंढ रहे हैं जो न केवल आपको टेक्निकल नॉलेज दे, बल्कि आपकी पहुंच दुनिया की टॉप टेक कंपनियों तक बनाए, तो मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (MNNIT Allahabad) आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह संस्थान उत्तर प्रदेश में स्थित है और देश के टॉप NITs में गिना जाता है। यहां से पढ़कर कई छात्रों को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में करोड़ों के पैकेज मिल चुके हैं।

क्या है MNNIT इलाहाबाद की खासियत?
MNNIT Allahabad, जिसे पहले मोतीलाल नेहरू रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (MNREC) के नाम से जाना जाता था, वह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (MHRD) के अधीन एक स्वायत्त तकनीकी संस्थान है। इसे “Institute of National Importance” का दर्जा प्राप्त है, जिससे इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान को बल मिलता है। यह संस्थान NIT की सीरीज का एक अहम हिस्सा है।

---विज्ञापन---

कैसे लें एडमिशन? जानिए प्रक्रिया
इस प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को सबसे पहले JEE Main परीक्षा में भाग लेना होता है। आपकी रैंक के आधार पर JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) की काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए सीट अलॉट होती है। विशेष रूप से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) जैसे हाई डिमांड ब्रांच में सीट पाने के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को काफी अच्छी रैंक लानी पड़ती है।

प्लेसमेंट के मामले में जबरदस्त पहचान
MNNIT Allahabad का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल बेहतर होता जा रहा है। यहां के छात्रों को गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, आईबीएम, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों में शानदार पैकेज पर जॉब ऑफर मिलते हैं। संस्थान की इंडस्ट्री के साथ मजबूत नेटवर्किंग इसका प्रमुख कारण है।

---विज्ञापन---

2023-24 के प्लेसमेंट आंकड़े
– हाईएस्ट पैकेज (2023-24): 1.18 करोड़ रुपये (ऑफर किया गया गूगल द्वारा)

– औसत पैकेज (CSE): 20 से 25 लाख रुपये प्रति वर्ष

ये आंकड़े साबित करते हैं कि MNNIT केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों के करियर को एक मजबूत उड़ान देने में भी सक्षम है।

MNNIT – सपनों की उड़ान का मंच
अगर आप टेक्नोलॉजी में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं और चाहते हैं कि आपको देश-विदेश की नामी कंपनियों में जॉब मिले, तो MNNIT इलाहाबाद एक बेमिसाल मंच हो सकता है। मजबूत एजुकेशनल स्ट्रक्चर, प्लेसमेंट रिकॉर्ड और इंडस्ट्री कनेक्शन – यह सब इसे छात्रों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 03, 2025 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें