---विज्ञापन---

MHT-CET Counselling 2022: एमएचटी सीईटी राउंड 3 अलॉटमेंट का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

MHT-CET Counselling 2022: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने आज इंजीनियरिंग (BE और BTech) के लिए सीएपी राउंड 3 के लिए फाइनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – cetcell.mahacet.org या fe2022.mahacet.org पर लिस्ट देख सकते हैं। बता दें 12 नवंबर, दोपहर 3 बजे तक दी जाने वाली सीटों को स्वीकार करने […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 12, 2022 11:45
Share :
MHT CET 2022 Counselling
MHT CET 2022 Counselling

MHT-CET Counselling 2022: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने आज इंजीनियरिंग (BE और BTech) के लिए सीएपी राउंड 3 के लिए फाइनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – cetcell.mahacet.org या fe2022.mahacet.org पर लिस्ट देख सकते हैं।

बता दें 12 नवंबर, दोपहर 3 बजे तक दी जाने वाली सीटों को स्वीकार करने की खिड़की है। सभी पात्र उम्मीदवार जिन्होंने राउंड 3 में भाग लिया था और जिन्हें पहली बार सीट आवंटित की गई थी, उन्हें सीट आवंटन का खुद वेरिफिकेशन करना होगा। जिस उम्मीदवार को पहली बार राउंड 3 में सीट आवंटित की गई है, उसे ऑनलाइन मोड द्वारा अपने लॉगिन के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।

---विज्ञापन---

सीटें स्वीकार करने के बाद, उन्हें आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा और प्रवेश शुल्क का भुगतान करके और जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करके 12 नवंबर को शाम 5 बजे तक सीटों की पुष्टि करनी होगी।

MHT CET 2022 seat allotment result direct link

---विज्ञापन---

MHT-CET 2022, CAP round 3 BE, BTech: ऐसे करें चेक

  • चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर cetcell.mahacet.org जाएं।
  • चरण 2: सीएपी पोर्टल प्रवेश पर क्लिक करें और बाएं हाथ के कॉलम पर बीई, बीटेक टैब पर क्लिक करें।
  • चरण 3: फिर, उम्मीदवार लॉगिन पर क्लिक करें और अपनी साख जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • चरण 4: दूसरी आवंटन सूची स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
  • चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें और सहेजें।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि भाग लेने वाले उम्मीदवार जिन्हें पहली बार आवंटन किया गया है या आवंटन में सुधार हुआ है या कोई सुधार नहीं हुआ है (पहले सीट बरकरार रखी गई थी) राउंड III में अंतिम होगा। ऐसे उम्मीदवार को प्रवेश की पुष्टि के लिए आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 10, 2022 01:22 PM
संबंधित खबरें