---विज्ञापन---

शिक्षा

NEET छात्रों के लिए खुशखबरी! मेडिकल सीटों में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, MBBS सीटें 1.18 लाख के पार

देशभर में नीट यूजी और पीजी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, MBBS और मेडिकल PG की सीटों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। अब देशभर में MBBS की कुल सीटें 1,18,190, तो मेडिकल PG सीटों की संख्या 74,306 तक पहुंच गई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 4, 2025 12:31
medical colleges seats

नीट यूजी और पीजी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है। सरकार ने मेडिकल सीटों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की है। अब MBBS सीटों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,190 हो गई है, जबकि मेडिकल PG सीटों की संख्या 74,306 तक पहुंच गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद में दी।

पांच साल में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी
सरकार ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए बजट में घोषणा की थी कि अगले पांच वर्षों में देशभर में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। यह कदम मेडिकल क्षेत्र में अधिक योग्य डॉक्टर तैयार करने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

सरकार से पूछा गया सवाल और उसका जवाब
संसद में सरकार से पूछा गया कि क्या अगले पांच साल में 75,000 नई मेडिकल सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है? यदि हां, तो इस योजना का ब्योरा क्या होगा? क्या यह सीटें नए मेडिकल कॉलेज खोलकर बढ़ाई जाएंगी या मौजूदा कॉलेजों की क्षमता बढ़ाकर, या फिर दोनों उपायों को मिलाकर यह विस्तार किया जाएगा?

सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया लगातार जारी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जवाब में कहा कि मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी एक सतत प्रक्रिया है। सरकार नए मेडिकल कॉलेज खोलने और मौजूदा कॉलेजों की सीटें बढ़ाने जैसे विभिन्न उपायों को लागू कर रही है। इन प्रयासों के चलते देश में एमबीबीएस और मेडिकल पीजी सीटों में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है।

---विज्ञापन---

MBBS सीटों में 130% की वृद्धि
2014 में: देशभर में कुल 387 मेडिकल कॉलेज थे।

2024 में: 101.5% की बढ़ोतरी के साथ यह संख्या 780 मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गई है।

2014 में: एमबीबीएस की कुल 51,348 सीटें थीं।

2024 में: 130% की वृद्धि के साथ अब यह संख्या 1,18,190 सीटों तक पहुंच गई है।

मेडिकल पीजी सीटों में 138% की बढ़ोतरी
2014 में मेडिकल पीजी की कुल 31,185 सीटें थीं। अब इसमें 138% का इजाफा हुआ है और इनकी संख्या 74,306 हो गई है। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कुल 13,436 मेडिकल सीटों का इजाफा किया गया है।

सरकार द्वारा उठाए गए ये कदम मेडिकल छात्रों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेंगे और देश में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मेडिकल सीटों में यह बढ़ोतरी भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करेगी और देशभर में चिकित्सा सुविधाओं में सुधार लाने में मदद करेगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 04, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें