Maharashtra SSC (10th) Result 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) की तरफ से जल्द ही SSC (कक्षा 10वीं) बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि बोर्ड ने सटीक तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले ट्रेंड के अनुसार परिणाम अगले सप्ताह घोषित किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट – mahresult.nic.in और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपना स्कोर देख सकेंगे।
साल 2024 में, कक्षा 10वीं के परिणाम 27 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें पासिंग प्रतिशत 95.81% था। लड़कियों ने 97.21% के साथ पूरे राज्य में बाजी मारी थी, जबकि लड़कों ने 94.56% पासिंग प्रतिशत दर्ज किया था। छात्रों को इस साल के प्रदर्शन का इंतजार है और वे बहुत उम्मीदें लगाए हुए हैं।
Maharashtra SSC (10th) Result 2025: जानें कहां देखें रिजल्ट
छात्र निम्नलिखित आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं:
– mahresult.nic.in
– mahahsscboard.in
– results.gov.in
– digilocker.gov.in
Maharashtra SSC (10th) Result 2025: ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट – mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद दिए गए इस लिंक ‘Maharashtra SSC (10th) Result 2025’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
स्टेप 4: इसके बाद आप अपना रिजल्ट देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 6: आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें
Maharashtra SSC (10th) Result 2025: डिजिलॉकर पर मार्कशीट देखने के स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट – digilocker.gov.in पर जाएं या डिजिलॉकर ऐप खोलें।
स्टेप 2: अपने मोबाइल नंबर/आधार और पिन का उपयोग करके साइन इन करें।
स्टेप 3: इसके बाद ‘एजुकेशन’ सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 4: अब आप ‘Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE)’ चुनें।
स्टेप 5: इसके बाद आप ‘एसएससी मार्कशीट 2025’ पर क्लिक करें।
स्टेप 6: यहां अपनी डिटेल दर्ज करें और डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें।
कक्षा 12वीं में 91.88% स्टूडेंट्स हुए पास
महाराष्ट्र बोर्ड ने 5 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें कुल पासिंग प्रतिशत 91.88% रहा। लड़कियों ने एक बार फिर 94.58% अंक प्राप्त करके परफॉर्मेंस चार्ट में टॉप स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कों का प्रदर्शन 89.51% रहा। साइंस स्ट्रीम 97.35% के साथ टॉप पर रहा, उसके बाद कॉमर्स (92.38%), वोकेशनल (83.26%) और आर्ट्स का पासिंग प्रतिशत (80.52%) रहा।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें और सुनिश्चित करें कि उनके पास अपने रोल नंबर तैयार हैं ताकि वे अपने परिणामों तक परेशानी मुक्त पहुंच सकें।