---विज्ञापन---

KEAM 2022: KEAM 2022 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की लास्ट डेट कल तक बढ़ी, यहां से करें सुधार

KEAM 2022: प्रवेश परीक्षा आयोग, सीईई केरल ने KEAM 2022 फॉर्म में आवेदन और अन्य डिटेल्स पर सुधार करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार जो अपने KEAM 2022 आवेदन में की गई किसी भी गलती को सुधारना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट – cee.kerala.gov.in पर कल, 17 अगस्त, 2022 तक अपने फॉर्म को […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 16, 2022 12:47
Share :

KEAM 2022: प्रवेश परीक्षा आयोग, सीईई केरल ने KEAM 2022 फॉर्म में आवेदन और अन्य डिटेल्स पर सुधार करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। उम्मीदवार जो अपने KEAM 2022 आवेदन में की गई किसी भी गलती को सुधारना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट – cee.kerala.gov.in पर कल, 17 अगस्त, 2022 तक अपने फॉर्म को सुधार कर सकते हैं।

15 अगस्त, 2022 को एक नोटिस में, सीईई केरल ने कहा है कि केरल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी और मेडिकल, केईएएम परीक्षा के लिए प्रोफ़ाइल को वेरीफाई करने और आवेदन पत्र में किसी भी डिटेल को सुधारने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2022, कल दोपहर 3 बजे तक की जा सकती है।

---विज्ञापन---

KEAM 2022 – Official Notice

KEAM 2022 – Candidate Portal

---विज्ञापन---

आवेदन सुधार करने के निर्देश

दिए गए निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को KEAM 2022 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट – cee.kerala.gov.in पर KEAM 2022 कैंडिडेट पोर्टल पर जाना होगा।

लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार प्रोफाइल पर उपलब्ध व्यक्तिगत विवरण और अन्य जानकारी को वेरीफाई करने में सक्षम होंगे। उम्मीदवार आवेदन पत्र में किसी भी त्रुटि के साथ ‘मेमो विवरण’ में मेनू पर क्लिक करके प्रोफाइल पेज पर देख सकते हैं ।

परिवर्तन करते समय छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उक्त समय से पहले सभी प्रासंगिक दस्तावेजों को आवेदनों में अपलोड कर दें।

छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए कोई और विस्तार नहीं दिया जाएगा। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि NRI उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र में परिवर्तन करने का शेड्यूल जल्द ही अधिकारियों द्वारा घोषित किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Aug 16, 2022 11:47 AM
संबंधित खबरें