---विज्ञापन---

JEE Main Counselling 2023: जानें किस तरह से होगी जेईई काउंसलिंग प्रोसेस, कितनी होगी फीस, क्या होंगे जरूरी डाक्यूमेंट्स, यहां क्लिक में देखें सब कुछ

JEE Main 2023 Counselling: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन के दोनों राउंड खत्म हो चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने 6 से 15 अप्रैल के बीच परीक्षा दी थी, वे अब जेईई मेन परिणाम 2023 का इंतजार कर रहे हैं। जबकि, IIT जेईई मेन सेशन 1 का परिणाम पहले ही आ चुका है, सेशन 2 की […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: May 5, 2023 20:26
Share :
JEE Main 2024: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई

JEE Main 2023 Counselling: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन के दोनों राउंड खत्म हो चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने 6 से 15 अप्रैल के बीच परीक्षा दी थी, वे अब जेईई मेन परिणाम 2023 का इंतजार कर रहे हैं। जबकि, IIT जेईई मेन सेशन 1 का परिणाम पहले ही आ चुका है, सेशन 2 की परीक्षा के बाद अब रिजल्ट स्टूडेंट्स के हाथ में है। जहां कुछ स्टूडेंट्स एडवांस्ड की तैयारियों में जुट गए हैं तो वहीं कुछ विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार कॉलेज सर्च करने में लगे हैं।

जेईई मेन और एडवांस्ड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए IITs, NITs और IIITs में प्रवेश के लिए काउंसलिंग संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) और केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) द्वारा आयोजित की जाती है। JoSAA IIT प्रवेश के साथ-साथ NIT, IIIT और अन्य के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है।

---विज्ञापन---

JoSAA 2023 Counselling

स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग 19 जून से शुरू होगी। जिसमें आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट शामिल रहेंगे।

बता दें कि एनटीए जेईई 2023 के परिणाम के आधार पर योग्य उम्मीदवार एनआईटी, आईआईआईटी या जीएफटीआई में प्रवेश पाने के लिए जेईई मेन 2023 की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जोसा प्राधिकरण आईआईटी जेईई मेन 2023 के लिए 6 राउंड में काउंसलिंग आयोजित करेगा। जेईई मेन 2023 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को निर्दिष्ट तिथियों के भीतर जोसा 2023 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

---विज्ञापन---

इन 5 स्टेप्स में होती है काउंसलिंग

दरअसल, एनटीए जेईई मेन 2023 काउंसलिंग में नामांकन के लिए केवल रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही पात्र होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले जेईई मेन काउंसलिंग योग्यता चेक कर लें। जोसा के माध्यम से जेईई मेन काउंसलिंग 2023 में रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग, च्वाइस लॉक करना, सीट आवंटन और सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान जैसे चरण शामिल हैं।

जेईई मेन काउंसलिंग प्रक्रिया 2023

जेईई मेन 2023 काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन से लेकर च्वाइस फिलिंग तक कई चरणों से गुजरना होगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने से पहले जेईई मेन काउंसलिंग की पात्रता मानदंड 2023 की जांच करनी चाहिए। छात्रों को विस्तृत प्रक्रिया से अवगत कराने में मदद करने के लिए जेईई मेन्स काउंसलिंग 2023 में शामिल विस्तृत चरण-दर-चरण प्रक्रिया यहां दी गई है।

काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले, उम्मीदवारों को खुद को जोसा 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत करवाना होगा। जोसा उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए, छात्रों को अपने जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। सफल लॉगिन पर, उम्मीदवारों का विवरण स्वचालित रूप से जेईई मेन 2023 डेटाबेस से प्राप्त किया जाएगा। छात्रों को जेईई मेन्स काउंसलिंग पंजीकरण पूरा करने से पहले सभी विवरणों को सत्यापित करना होगा।

च्वाइस फिलिंग

रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को अपनी पसंद के संस्थान और कोर्स भरने होंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक से अधिक विकल्पों का चयन करें क्योंकि इससे प्रवेश की संभावना बढ़ जाएगी। ध्यान दें कि जोसा चॉइस फिलिंग 2023 निर्दिष्ट तिथियों के भीतर की जानी है।

मॉक सीट अलॉटमेंट और च्वॉइस लॉक करना

कैंडिडेट्स को संस्थानों में प्रवेश की संभावना जानने में मदद करने के लिए अधिकारी दो मॉक जेईई मेन 2023 सीट अलॉटमेंट भी आयोजित करेंगे। मॉक सीट आवंटन प्रक्रिया 2023 से उम्मीदवारों को यह समझने में मदद मिलेगी कि उनकी वरीयता सूची के आधार पर उन्हें कौन सी सीटें आवंटित की जा सकती हैं। मॉक अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवार अपनी पसंद में बदलाव भी कर सकेंगे।

फाइनल सीट अलॉटमेंट

जोसा सीट अलॉटमेंट के कुल छह राउंड आयोजित करेगा। जोसा 2023 की सीट आवंटन प्रक्रिया योग्यता, श्रेणी, चयनित वरीयता और सीटों की उपलब्धता के आधार पर की जाएगी। जोसा सीट आवंटन 2023 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। सभी सीट आवंटित उम्मीदवार अनंतिम सीट आवंटन पत्र और सीट स्वीकृति शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा करने के लिए एक ई-चालान डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।

शुल्क का भुगतान

जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की जाएंगी उन्हें ई-चालान या एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा। ध्यान दें कि उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर सीट स्वीकृति शुल्क अलग-अलग होगा। सीट स्वीकार करने के बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा।

जेईई मेन सीट आवंटन 2023 फीस

  • एससी/एसटी/एसटी-पीडब्ल्यूडी/एससी-पीडब्ल्यूडी/ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी/सामान्य-पीडब्ल्यूडी- 20,000 रुपये
  • अन्य श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार- 45,000 रुपये

जेईई मेन सीट अलॉटमेंट 2023 के बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • तीन पासपोर्ट आकार के फोटो (रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड किए गए समान होने चाहिए)
  • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • जेईई मेन 2023 सीट स्वीकृति के लिए शुल्क भुगतान का प्रमाण
  • जन्म प्रमाण की तारीख
  • जेईई मेन एडमिट कार्ड 2023
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • जेईई मेन 2023 स्कोर कार्ड
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: May 05, 2023 08:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें