---विज्ञापन---

JEE Advanced 2023 Toppers: हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने प्राप्त की नंबर 1 रैंक, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

JEE Advanced 2023 Result: आईआईटी गुवाहाटी द्वारा रविवार को जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस साल जेईई एडवांस में हैदराबाद जोन का दबदबा रहा है। इसी जोन के वीसी रेड्डी ने नंबर 1 रैंक हासिल की है। उन्होंने 360 में से 341 अंक हासिल किए हैं। वहीं महिलाओं में नयकांती […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 18, 2023 11:02
Share :
JEE Advanced 2023 Toppers VC Reddy

JEE Advanced 2023 Result: आईआईटी गुवाहाटी द्वारा रविवार को जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस साल जेईई एडवांस में हैदराबाद जोन का दबदबा रहा है। इसी जोन के वीसी रेड्डी ने नंबर 1 रैंक हासिल की है। उन्होंने 360 में से 341 अंक हासिल किए हैं। वहीं महिलाओं में नयकांती नागा भाव्या श्री ने टॉप किया है जिनकी 56वीं रैंक है।

IIT-JEE एडवांस्ड के दोनों पेपर में कुल 1,80,372 उपस्थित हुए, जिनमें से 43773 ने क्वालीफाई किया है। जेईई एडवांस्ड 2023 में 36204 पुरुष छात्रों और 7509 महिला छात्रों ने सफलता हासिल की है। जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने भी पंजीकरण कराया था, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

---विज्ञापन---

JEE Advanced 2023 Toppers List: यहां देखें टॉप 10 टॉपर्स

1. वीसी रेड्डी – आईआईटी हैदराबाद जोन

2. रमेश सूर्य थेजा- आईआईटी हैदराबाज जोन

---विज्ञापन---

3. ऋषि कालरा – आईआईटी रुड़की जोन

4. राघव गोयल – आईआईटी रुड़की जोन

5. वेंकट शिवराम – आईआईटी हैदराबाद जोन

6. प्रभाव खंडेलवाल- आईआईटी दिल्ली जोन

7. बिकिना अभिनव चौधरी- आईआईटी हैदराबाज जोन

8. मलय केडिया- आईआईटी दिल्ली जोन

9. नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी- आईआईटी हैदराबाद जोन

10. यक्कंती पानी वेंकट मानेधर रेड्डी- आईआईटी हैदराबाद जोन

इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। छात्र नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इसे एक क्लिक में देख सकते हैं। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।

JEE Advanced Result 2023: रिजल्ट ऐसे करें चेक

-जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
-लॉगिन विवरण दर्ज करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
-रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
–आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

JEE Advanced Result 2023: रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को देशभर की आईआटी और एनआईटी में प्रवेश दिया जाएगा। आईआईटी में उन्हीं अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल पाएगा, जिनकी रैंक अच्छी होगी।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 18, 2023 11:02 AM
संबंधित खबरें