अगर आप IAS या IPS बनने का सपना देख रहे हैं और आर्थिक तंगी की वजह से कोचिंग नहीं कर पा रहे, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग प्रोग्राम शुरू किया है। यह स्कीम SC, ST, अल्पसंख्यक समुदाय और महिला उम्मीदवारों के लिए है। आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई 2025 है।
क्या मिलेगा इस कोचिंग में?
इस कोचिंग में न केवल पढ़ाई कराई जाती है बल्कि रहने-खाने की सुविधा भी दी जाती है। RCA हर साल सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऐसे छात्रों को मौका देती है जो बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट का खर्च वहन नहीं कर सकते।
कौन कर सकता है आवेदन?
– किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
– उम्मीदवार UPSC CSE 2026 के लिए योग्य होने चाहिए।
– केवल SC, ST, अल्पसंख्यक और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
– आवेदन शुल्क: 1200 रुपये
सेलेक्शन प्रक्रिया क्या होगी?
एंट्रेंस एग्जाम: 15 जून 2025
पेपर 1: 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (1 मार्क प्रत्येक, 1/3 निगेटिव मार्किंग)
पेपर 2: निबंध लेखन (60 मार्क्स)
इंटरव्यू राउंड: 21 जुलाई से 2 अगस्त 2025
फाइनल रिजल्ट: 8 अगस्त 2025
क्लासेस शुरू: 1 सितंबर 2025
एग्जाम सेंटर कहां होंगे?
एंट्रेंस परीक्षा देश के 12 शहरों में आयोजित होगी: दिल्ली, जयपुर, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, पटना, लखनऊ, कोलकाता, बेंगलुरु और कालीकट।
आवेदन कैसे करें?
1. जामिया की वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाएं।
2. यहां दिए गए “Residential Coaching Academy UPSC Coaching 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
4. अब आप 1200 रुपये फीस ऑनलाइन जमा करें।
5. अंत में फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास रखें।
अगर एप्लिकेशन फॉर्म में कोई गलती हो गई हो, तो 29-30 मई को सुधार का मौका मिलेगा।
क्यों चुनें जामिया RCA?
– फ्री कोचिंग के साथ हॉस्टल और लाइब्रेरी की सुविधा।
– अनुभवी फैकल्टी और रेगुलर टेस्ट सीरीज।
– पिछले वर्षों में RCA के कई छात्रों ने UPSC परीक्षा में सफलता पाई है।
अगर आप यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2026 के लिए गंभीर हैं, तो इस सुनहरे मौके को न गंवाएं। आज ही आवेदन करें और अपने सपने की शुरुआत करें!