---विज्ञापन---

पहला वार्षिक दिवस : बच्चों ने देश की समृद्ध संस्कृति को पेश कर मोहा मन – पुनीत बालन

पुणे के इंद्राणी बालन फाउंडेशन निर्मित ‘Dagger Parivaar School’ बारामूला में उनका पहला वार्षिक दिवस समारोह 01 नवंबर 2022 को मनाया गया । स्कूल बारामूला में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विभिन्न मेडिकल कंडिशन वाले 66 बच्चे हैं । सम्मानित अतिथि जान्हवी धारीवाल बालन और पुनीत बालन इन […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 9, 2022 16:33
Share :

पुणे के इंद्राणी बालन फाउंडेशन निर्मित ‘Dagger Parivaar School’ बारामूला में उनका पहला वार्षिक दिवस समारोह 01 नवंबर 2022 को मनाया गया ।

स्कूल बारामूला में विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विभिन्न मेडिकल कंडिशन वाले 66 बच्चे हैं । सम्मानित अतिथि जान्हवी धारीवाल बालन और पुनीत बालन इन छोटे बच्चों को प्रेरित करने के लिए पुणे से आए थे । छात्रों ने समूह नृत्य, समूह गीत, एकल नृत्य आदि विभिन्न गतिविधियों पर प्रस्तुति की । वहीं माता-पिता और सिविल अधिकारियों द्वारा छात्रो की मनोरम ऊर्जा और उत्साह की प्रशंसा की गई ।

---विज्ञापन---

इंद्राणी बालन फाउंडेशन पहला वार्षिक दिवस समारोह 

भारतीय सेना और इंद्राणी बालन फाउंडेशन के संगठन की घाटी में की गयी बेहतरीन पहल को सभी दर्शकों ने खूब सराहा । वहीं जान्हवी धारीवाल बालन और श्री पुनीत बालन स्कूल के कामकाज और डागर परिवार स्कूल की प्रिंसिपल साबिया फारूक, द्वारा दी गई प्रथम वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट से बहुत प्रभावित हुए । अध्यापकों को उनकी कड़ी मेहनत और छात्रों और स्कूल के प्रती समर्पण के लिए सम्मानित भी किया गया । वीएसएम, जीओसी 19 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल अजय चांदपुरिया, ने इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता के साथ बातचीत की और स्थानीय आबादी के विकास के लिए भारतीय सेना के समर्थन की सराहना की ।

कार्यक्रम में पुनीत बालन गृप के सीईओ पुनीत बालन ने कहा, ‘हमारे देश में विभिन्न प्रकार के संगीत की और कला की संस्कृति है, और कश्मीर की संस्कृति का इतिहास इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । हमें यह देखकर खुशी होती है कि कैसे इन बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों में आज देश की पूरी समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया ।

---विज्ञापन---

इस कार्यक्रम को बारामूला के विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों द्वारा डेप्युटी कलेक्ट्रेट, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बारामूला और शिक्षा विभाग, बारामूला को शामिल करने के लिए समर्थन और प्रोत्साहित किया गया था । इस कार्यक्रम की स्कूल जाने वाले बच्चों के माता-पिता द्वारा गहराई से प्रशंसा की गई और हर तरह से स्थानीय आबादी का समर्थन करने के भारतीय सेना के संकल्प पर लोगों के विश्वास को और मजबूत किया गया ।

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 08, 2022 06:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें