Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

IGNOU TEE December 2022: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट आज, ऐसे भरें फॉर्म

IGNOU TEE December 2022 Exam Form: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) आज, 10 नवंबर को इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) फॉर्म जमा करने की विंडो बंद कर देगा। संबंधित उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर फॉर्म भरना होगा। इग्नू ने हाल ही में घोषणा की थी कि बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Nov 12, 2022 11:46
Share :
IGNOU June TEE 2023 Registration

IGNOU TEE December 2022 Exam Form: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) आज, 10 नवंबर को इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) फॉर्म जमा करने की विंडो बंद कर देगा। संबंधित उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर फॉर्म भरना होगा। इग्नू ने हाल ही में घोषणा की थी कि बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है।

इग्नू अधिसूचना में लिखा है, “टीईई डीईसी-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10-नवंबर-2022 12 बजे (extended) बिना विलंब शुल्क के है।”

इग्नू द्वारा 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक दिसंबर टर्म एन्ड परीक्षा आयोजित करने की संभावना है। बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा करने का ऑनलाइन लिंक आज निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

IGNOU TEE December 2022 Exam Form – Direct Link to Apply

IGNOU TEE December 2022 Exam Form: ऐसे करें फील

  • आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in खोलें।
  • फिर “दिसंबर 2022 टीईई के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने” लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें, प्रोग्राम कोड, नामांकन संख्या दर्ज करें और परीक्षा केंद्र क्षेत्र का चयन करें।
  • फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग (केवल एचडीएफसी या आईडीबीआई बैंक के माध्यम से) के माध्यम से इग्नू 2022 परीक्षा फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

इग्नू दिसंबर टीईई 2022 असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा 30 नवंबर को समाप्त होती है

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू दिसंबर टीईई 2022 दिसंबर 2022 के लिए ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों दोनों के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – ignou.ac.in पर नियत तारीख से पहले इसे जमा करना होगा। यदि उम्मीदवार अपना असाइनमेंट ऑनलाइन जमा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें दिसंबर 2022 में शुरू होने वाली टर्म एंड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

अभी पढ़ें – नौकरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 10, 2022 04:53 PM
संबंधित खबरें