---विज्ञापन---

ICSE Board Exam 2023: कैसा रहा आईसीएसई 10वीं जियोग्राफी का पेपर, जानें स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स की राय?

ICSE Class 10 Geography Exam 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने आज, 13 मार्च, 2023 को ICSE कक्षा 10 भूगोल का पेपर आयोजन किया है। कुल रिव्यु के आधार पर, ICSE जियोग्राफी का पेपर मध्यम था। CISCE ने ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षा आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 16, 2023 15:15
Share :
ICSE Class 10 Geography Exam 2023 Paper Analysis
ICSE Class 10 Geography Exam 2023 Paper Analysis

ICSE Class 10 Geography Exam 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने आज, 13 मार्च, 2023 को ICSE कक्षा 10 भूगोल का पेपर आयोजन किया है। कुल रिव्यु के आधार पर, ICSE जियोग्राफी का पेपर मध्यम था।

CISCE ने ICSE कक्षा 10वीं की परीक्षा आज सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की। भूगोल की परीक्षा के लिए छात्रों को कुल 2 घंटे का समय दिया गया था। इसके अलावा छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया गया।

---विज्ञापन---

जानें छात्रों के लिए कैसा रहा पेपर?

छात्रों ने कहा है कि भूगोल कक्षा 10 के पेपर का प्रारूप आईसीएसई सैंपल पेपर जैसा था। इस सूचना के आधार पर 10वीं की परीक्षा को दो भागों में बांटा गया। भाग 1 में विद्यार्थियों को मानचित्र कार्य पर आधारित प्रश्न दिए गए थे।

भाग 2 में, छात्रों को किन्हीं पाँच प्रश्नों को चुनने और प्रयास करने के लिए कहा गया था। परीक्षा कुल 80 अंकों की थी।

---विज्ञापन---

छात्रों और शिक्षकों के अनुसार, आईसीएसई कक्षा 10वीं की भूगोल परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र आसान था। कुछ प्रश्न भ्रमित करने वाले थे लेकिन कुल मिलाकर, पेपर आसान और कठिन दोनों प्रकार के प्रश्न मिक्स थे। लेकिन कुछ छात्रों ने कहा कि, परीक्षा थोड़ी कठिन थी।

और पढ़िए – NEET PG 2023 Counselling: इस दिन से होगी नीट पीजी की काउंसलिंग, जानें इस साल का कट-ऑफ और क्या प्रोसेस?

जानें एक्सपर्ट्स की राय

विशेषज्ञों और शिक्षकों का मानना है कि पेपर संतुलित और प्रयास करने के लिए मध्यम था। जिन छात्रों ने अच्छी तैयारी की और अध्ययन के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम और ICSE नमूना पत्रों का उपयोग किया, वे अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।

ICSE कक्षा 10 परीक्षा 2023 27 फरवरी, 2023 को शुरू हुई और 29 मार्च, 2023 को समाप्त होगी। अगली परीक्षा 18 मार्च, 2023 को निर्धारित की गई है, जहाँ छात्र अपनी कला परीक्षा में शामिल होंगे।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 13, 2023 03:46 PM
संबंधित खबरें