इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई 2025 में होने वाली CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड ICAI की आधिकारिक वेबसाइट — eservices.icai.org पर उपलब्ध होगा।
एडमिट कार्ड क्यों जरूरी है?
एडमिट कार्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसके बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। इसमें निम्नलिखित जानकारियां होंगी:
– उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर
– परीक्षा की तारीख, समय और शिफ्ट
– परीक्षा केंद्र का पता
– परीक्षा के दिन से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस
ICAI ने साफ किया है कि एडमिट कार्ड डाक (पोस्ट) से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को इसे ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा और इसका प्रिंट आउट लेकर आना जरूरी होगा। इसके अलावा छात्र एक वेलिड फोटो ID भी साथ लेकर आएं।
ICAI CA मई 2025 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:
1. सबसे पहले ICAI की वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं।
2. इसके बाद CA इंटर या फाइनल परीक्षा मई 2025 के लिए दिए गए “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
4. आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। आप एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स चेक करें।
5. आप भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
जरूरी सलाह:
– एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी डिटेल्स ध्यान से जांचें।
– अगर किसी भी जानकारी में कोई गलती हो, तो तुरंत ICAI की हेल्पलाइन या नजदीकी रीजनल ऑफिस से संपर्क करें।
– परीक्षा से पहले ICAI की वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।