---विज्ञापन---

शिक्षा

CA फाइनल, इंटरमीडिएट और INTT-AT परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब 16 से 24 मई के बीच होंगे एग्जाम

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने ऑफिशियल नोटिस जारी करते हुए CA फाइनल, इंटर और इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट की बाकी परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 11, 2025 10:43
icai ca may exam 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण स्थगित की गई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल, इंटरमीडिएट और इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) की परीक्षाओं की नई तारीखें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं पहले 9 से 14 मई तक होनी थीं।

ICAI ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर बताया कि अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

---विज्ञापन---

नए टाइम-टेबल के अनुसार:

फाइनल परीक्षा (ग्रुप II) का पेपर 5 (इनडायरेक्ट टैक्स लॉ) और INTT-AT का पेपर 1 (ट्रांसफर प्राइसिंग) अब 16 मई को होगा।

फाइनल परीक्षा का पेपर 6 (इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशंस) और INTT-AT का पेपर 2 (इंटरनेशनल टैक्स – प्रैक्टिस) अब 18 मई को लिया जाएगा।

इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप II) की नई तारीखें इस प्रकार हैं:

पेपर 4 – कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग: 20 मई

पेपर 5 – ऑडिटिंग एंड एथिक्स: 22 मई

पेपर 6 – फाइनेंशियल मैनेजमेंट और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट: 24 मई

CA फाउंडेशन परीक्षा की नई तारीखें

इसके अलावा सीए फाउंडेशन मई 2025 की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

वहीं, परीक्षा का समय और केंद्र पहले जैसा ही रहेगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 या 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। आईसीएआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी दिन परीक्षा के दिन सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को ICAI की वेबसाइट www.icai.org पर निगरानी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

First published on: May 11, 2025 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें