भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण स्थगित की गई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) फाइनल, इंटरमीडिएट और इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) की परीक्षाओं की नई तारीखें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं पहले 9 से 14 मई तक होनी थीं।
ICAI ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर बताया कि अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई 2025 तक आयोजित की जाएंगी।
The Institute of Chartered Accountants of India has announced the revised exam dates. CA exams, which were postponed in view of the current situation, will now be conducted from May 16 to 24 pic.twitter.com/YUc6IxNytK
— IANS (@ians_india) May 10, 2025
---विज्ञापन---
नए टाइम-टेबल के अनुसार:
फाइनल परीक्षा (ग्रुप II) का पेपर 5 (इनडायरेक्ट टैक्स लॉ) और INTT-AT का पेपर 1 (ट्रांसफर प्राइसिंग) अब 16 मई को होगा।
फाइनल परीक्षा का पेपर 6 (इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशंस) और INTT-AT का पेपर 2 (इंटरनेशनल टैक्स – प्रैक्टिस) अब 18 मई को लिया जाएगा।
इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप II) की नई तारीखें इस प्रकार हैं:
पेपर 4 – कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग: 20 मई
पेपर 5 – ऑडिटिंग एंड एथिक्स: 22 मई
पेपर 6 – फाइनेंशियल मैनेजमेंट और स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट: 24 मई
CA फाउंडेशन परीक्षा की नई तारीखें
इसके अलावा सीए फाउंडेशन मई 2025 की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई को पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।
वहीं, परीक्षा का समय और केंद्र पहले जैसा ही रहेगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 या 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। आईसीएआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी दिन परीक्षा के दिन सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को ICAI की वेबसाइट www.icai.org पर निगरानी बनाए रखने की सलाह दी गई है।