संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए जबरदस्त मेहनत, समर्पण और धैर्य की जरूरत होती है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही इसे पास कर पाते हैं और बाकी उम्मीदवारों के लिए मिसाल बनते हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है IAS अभय डागा की, जिन्होंने AIR 83 हासिल कर देश भर में अपना नाम रोशन किया।
महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर से निकले अभय डागा
अभय डागा महाराष्ट्र के वर्धा जिले से ताल्लुक रखते हैं। उनके माता-पिता डॉ. राजेंद्र डागा और डॉ. मीना डागा दोनों ही प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ (पेडियाट्रिशियन) हैं। अभय ने अपनी स्कूली शिक्षा बीवीबी लॉयड्स, विद्या निकेतन स्कूल, वर्धा से की। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई हैदराबाद से पूरी की।
IIT खड़गपुर में इंजीनियरिंग और एक्टिंग की शुरुआत
इसके बाद अभय ने भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में से एक IIT खड़गपुर में दाखिला लिया और अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। पढ़ाई के दौरान अभय को एक्टिंग में गहरी रुचि हुई और उन्होंने थियेटर और नाटकों में हिस्सा लेना शुरू किया।
टीवी की दुनिया में भी दिखे अभय
यही नहीं, अभय ने स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक “सिया के राम” में भी काम किया। एक्टिंग की दुनिया में बढ़ते कदमों के बावजूद, उनके मन में कहीं न कहीं देश सेवा का सपना था।
माइक्रोसॉफ्ट से लेकर UPSC तक का सफर
साल 2018 में अभय ने Microsoft कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी शुरू की। लेकिन कुछ ही वर्षों में उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और साल 2021 में UPSC की तैयारी शुरू कर दी।
लगभग दो साल की मेहनत और IAS बनने का सपना पूरा
लगातार दो साल की कड़ी मेहनत और लगन के बाद अभय ने साल 2023 में UPSC CSE परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 83 के साथ IAS अधिकारी बने।