एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) में एडमिशन पाना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है, और इसे हासिल करने के लिए नीट यूजी (NEET-UG) एग्जाम को टॉप रैंक के साथ क्लियर करना जरूरी है। दरअसल, एम्स अब नीट यूजी के जरिए ही एडमिशन देता है, इसलिए एक स्मार्ट और स्ट्रक्चर्ड स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। नीचे एक साल का स्टडी शेड्यूल और प्लानिंग दी गई है जिसे फॉलो करके आप नीट यूजी में टॉप रैंक हासिल कर AIIMS दिल्ली में सीट हासिल कर सकते हैं।
एक साल का स्टडी शेड्यूल
– पहले 6 महीने: बेस बिल्डिंग फेज (अप्रैल – सितंबर)
NCERT को फाउंडेशन बनाएं: बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री तीनों सब्जेक्ट्स की NCERT किताबें लाइन बाय लाइन पढ़ें।
टॉपिक्स का ब्रेकअप करें:
फिजिक्स: मेकैनिक्स, थर्मोडायनामिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
केमिस्ट्री: फिजिकल केमिस्ट्री बेसिक फॉर्मूला + ऑर्गेनिक के जनरल प्रिंसिपल्स
बायोलॉजी: क्लास 11 के चैप्टर्स जैसे प्लांट किंगडम, एनिमल किंगडम, सेल
डेली स्टडी रूटीन:
– 6 से 7 घंटे सेल्फ स्टडी
– 1 घंटा रिवीजन
– हर हफ्ते एक मॉक टेस्ट (टॉपिक-वाइज)
अगर आप कोचिंग/ऑनलाइन क्लासेस कर रहे हैं तो उसे पूरे मन से फॉलो करें और वीकली डाउट सेशन लें।
अगले 4 महीने: मिड टर्म फेज (अक्टूबर से जनवरी)
क्लास 12 का सिलेबस कवर करें:
फिजिक्स: मैग्नेटिज्म, मॉडर्न फिजिक्स
केमिस्ट्री: इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री (पी-ब्लॉक, डी-ब्लॉक), ऑर्गेनिक रिएक्शन मैकेनिज्म
बायोलॉजी: ह्यूमन फिजियोलॉजी, रिप्रोडक्शन, इकॉलॉजी
रिवीजन शेड्यूल बनाएं: हर टॉपिक को कम से कम दो बार रिवाइज करें।
मॉक टेस्ट्स एंड एनालिसिस:
हफ्ते में 2 फुल सिलेबस टेस्ट देना शुरू करें
टेस्ट के बाद 2 घंटे टेस्ट एनालिसिस को दें
अंतिम 2 महीने: रिवीजन एंड बूस्ट फेज (फरवरी से अप्रैल)
NCERT रिविजन: बायोलॉजी को NCERT से रट डालें क्योंकि AIIMS के लिए यह बेहद जरूरी है।
PYQs (प्रीवियस ईयर क्वेश्चन): पिछले 10 साल के NEET/AIIMS पेपर सॉल्व करें।
डेली टेस्ट प्रैक्टिस:
डेली एक 3 घंटे का फुल मॉक टेस्ट
टाइम मैनेजमेंट और नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें
हेल्थ और माइंडसेट:
7 घंटे की नींद लें
डेली वॉक या मेडिटेशन करें, क्योंकि मेंटल फिटनेस भी जरूरी है।
सक्सेस के लिए जरूरी बातें:
कंसिस्टेंसी इज की: बिना ब्रेक के रोज पढ़ना जरूरी है।
स्मार्ट वर्क करें: टार्गेटेड रिवीजन और मॉक टेस्ट एनालिसिस करें।
NCERT पर करें फोकस: बायोलॉजी और केमिस्ट्री के लिए NCERT से बाहर मत जाएं।
मोटिवेशन बनाए रखें: एक विजन बोर्ड बनाएं और उसमें AIIMS दिल्ली की फोटो लगाएं।
अगर आपने इस शेड्यूल को फॉलो किया, तो AIIMS दिल्ली सिर्फ एक सपना नहीं रहेगा। तैयारी स्मार्टली करें, आत्मविश्वास बनाए रखें और खुद पर भरोसा रखें।