---विज्ञापन---

शिक्षा

आखिरी एक हफ्ते में कैसे करें NEET-UG 2025 की तैयारी? यहां जानें सातों दिनों का टाइम-टेबल

NEET-UG 2025 Preparation Tips: नीट यूजी 2025 की आखिरी हफ्ते की तैयारी के लिए स्ट्रैटेजिक रिवीजन, मॉक टेस्ट और माइंडफुलनेस बेहद जरूरी हैं। सही टाइम-टेबल और पॉजिटिव माइंडसेट से आपका स्कोर काफी बेहतर हो सकता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 27, 2025 09:10
how to prepare for neet ug 2025

NEET-UG 2025 Preparation Tips: इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2025 का आयोजन 4 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में केवल 1 हफ्ते का समय बाकी रह गया है। NEET-UG जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी का आखिरी हफ्ता बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस समय सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट आपके स्कोर को नई ऊंचाई दे सकता है। इसलिए आप यहां पूरे हफ्ते का एक प्रभावी प्लान देख सकते हैं।

1. दिन 1: मजबूत और कमजोर टॉपिक्स की पहचान करें
पहले दिन का फोकस होना चाहिए अपनी स्ट्रॉन्ग और वीक एरियाज को पहचानने पर। पुराने नोट्स और शॉर्ट हैंड रिवीजन शीट्स से जल्दी-जल्दी सभी विषयों का आकलन करें। फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों विषयों के उन चैप्टर्स पर टिक मार्क करें जिन्हें आपने अच्छे से तैयार किया है और उन पर चिन्ह लगाएं जिन्हें फाइनल टच चाहिए।

---विज्ञापन---

2. दिन 2: बायोलॉजी फुल रिवीजन
NEET स्कोर में बायोलॉजी का बड़ा योगदान होता है। दूसरे दिन सुबह से शाम तक बायोलॉजी पर फोकस करें। NCERT की हर लाइन पढ़ें, डायग्राम्स पर खास ध्यान दें। बॉटनी और जूलॉजी दोनों हिस्सों के छोटे-छोटे फैक्ट्स को रिवाइज करें। माइक्रो रिविजन से कॉन्सेप्ट्स क्लियर रखें और NCERT एक्स्ट्रा पॉइंट्स नोटबुक को भी देखें।

3. दिन 3: फिजिक्स के फॉर्मूले और कॉन्सेप्ट्स का फास्ट रिवीजन
तीसरे दिन फिजिक्स के सभी फॉर्मूले एक जगह रिवाइज करें। सबसे पहले मैकेनिक्स, इलेक्ट्रिसिटी और मॉडर्न फिजिक्स जैसे हाई-वेटेज टॉपिक्स को कवर करें। प्रॉब्लम सॉल्विंग का टाइम फिक्स करें: 2 घंटे फॉर्मूला रिवीजन और 3 घंटे प्रैक्टिस क्वेश्चन सॉल्व करना चाहिए।

---विज्ञापन---

4. दिन 4: केमिस्ट्री का ब्रिलियंट ब्रशअप
चौथे दिन पूरा फोकस केमिस्ट्री पर होना चाहिए। फिजिकल केमिस्ट्री के फॉर्मूले, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के रिएक्शन मेकैनिज्म और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के NCERT बेस्ड फैक्ट्स को जल्दी से रिवाइज करें। टेबल्स, ट्रिक्स और याद करने वाले चार्ट्स को बार-बार देखें।

5. दिन 5: फुल मॉक टेस्ट और एनालिसिस
अब टाइम है खुद को असली एग्जाम के माहौल में डालने का। एक फुल NEET मॉक टेस्ट (3 घंटे का) दें, बिलकुल उसी टाइमिंग पर जिस टाइम असली एग्जाम है। टेस्ट के बाद सबसे जरूरी है एनालिसिस: गलत सवालों को समझें, वीक एरियाज को फिर से ब्रश करें और Silly Mistakes को पहचानें।

6. दिन 6: डाउट क्लियरेंस और लाइट रिवीजन
छठे दिन ज्यादा पढ़ाई करने से बचें। जिन टॉपिक्स में अब भी कंफ्यूजन है, उन्हें मेंटर या फ्रेंड्स की मदद से क्लियर करें। इसके साथ ही फास्ट रिवीजन करें, बस पॉइंट-वाइज पढ़ाई करें। इस दिन माइंड को रिलैक्स भी देना जरूरी है ताकि फोकस बना रहे।

7. दिन 7: सुपर रिवीजन और माइंडफुलनेस
आखिरी दिन नया कुछ भी न पढ़ें। केवल शॉर्ट नोट्स, फॉर्मूला चार्ट्स और फास्ट रिवीजन शीट्स देखें। थोड़ी देर ध्यान (मेडिटेशन) करें, नींद पूरी लें और सकारात्मक सोच बनाए रखें। खुद को भरोसा दिलाएं कि आप पूरी तरह तैयार हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 27, 2025 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें