---विज्ञापन---

शिक्षा

बिना NEET दिए बनाएं मेडिकल फील्ड में बेहतरीन करियर, लाखों में मिलेगी सैलरी, सेट हो जाएगी लाइफ

अगर आप NEET परीक्षा में सफल नहीं होते हैं, तो भी आपके पास हेल्थकेयर में करियर बनाने के कई मौके हैं। यहां कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताया गया है, जिनमें एडमिशन लेकर आप अच्छी सैलरी और करियर ग्रोथ के साथ एक सफल मेडिकल प्रोफेशनल बन सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 2, 2025 10:28
career in medical field without neet

अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन NEET परीक्षा को लेकर चिंतित हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, हर साल 20 लाख से ज्यादा छात्र NEET परीक्षा देते हैं, लेकिन सभी को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलता। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि ऐसे में जो छात्र MBBS या BDS में एडमिशन लेने में असफल रहते हैं, वह NEET के बिना भी हेल्थकेयर सेक्टर में एक शानदार करियर बना सकते हैं।

यहां ऐसे कई मेडिकल और हेल्थ साइंस कोर्स के बारे में बताया गया है, जो बेहतरीन सैलरी, अच्छा करियर ग्रोथ और इंटरनेशनल ऑपर्च्युनिटी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं कुछ हाई-पेइंग मेडिकल कोर्स जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

1. B.Sc. नर्सिंग
नर्सिंग एक महत्वपूर्ण प्रोफेशन है जिसमें नर्सें डॉक्टरों की सहायता करती हैं, मरीजों की देखभाल करती हैं और मेडिकल प्रोसेस को सुचारू रूप से चलाने में मदद करती हैं। नर्सें सर्जरी में सहायता करती हैं, दवाएं देती हैं और मरीज की सेहत की निगरानी करती हैं।

काम करने की जगहें: हॉस्पिटल, क्लिनिक, पुनर्वास केंद्र और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर।
सैलरी रेंज: 2.5 लाख रुपये – 6 लाख रुपये प्रति वर्ष (विदेशों में अधिक सैलरी मिल सकती है)।

---विज्ञापन---

2. B.Sc. बायोटेक्नोलॉजी
यह एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मेडिसिन, कृषि और पर्यावरण के लिए नई तकनीक विकसित की जाती है। बायोटेक्नोलॉजिस्ट फार्मा कंपनियों, जेनेटिक इंजीनियरिंग और रिसर्च में काम करते हैं।

काम करने की जगहें: हेल्थकेयर कंपनियां, रिसर्च लैब, बायोटेक फर्म और एग्रीकल्चर इंडस्ट्री।
सैलरी रेंज: 2.5 लाख रुपये – 5 लाख रुपये प्रति वर्ष (अनुभव के साथ 15 लाख रुपये तक जा सकती है)।

3. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
फिजियोथेरेपिस्ट मरीजों को चोटों और बीमारियों से ठीक होने में मदद करते हैं। वे दर्द और शारीरिक गतिविधियों को सुधारने के लिए विशेष एक्सरसाइज और थेरेपी डिजाइन करते हैं।

काम करने की जगहें: हॉस्पिटल, स्पोर्ट्स क्लिनिक, पुनर्वास केंद्र और फिटनेस संस्थान।
सैलरी रेंज: 3 लाख रुपये – 5 लाख रुपये प्रति वर्ष।

4. बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BMLT)
मेडिकल लैब टेक्नीशियन डॉक्टरों की मदद के लिए ब्लड, यूरिन, और अन्य बॉडी फ्लूइड्स की जांच करके बीमारियों का पता लगाते हैं।

काम करने की जगहें: डायग्नोस्टिक लैब, हॉस्पिटल, रिसर्च इंस्टीट्यूट और फार्मा कंपनियां।
सैलरी रेंज: 2.5 लाख रुपये – 4 लाख रुपये प्रति वर्ष (स्पेशलाइजेशन के साथ बढ़ सकती है)।

5. साइकोलॉजी (BA/B.Sc/M.Sc)
मनोवैज्ञानिक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं जैसे डिप्रेशन, एंग्जायटी और अन्य मानसिक बीमारियों का इलाज करते हैं। वे मरीजों व परिवारों के साथ मिलकर उनके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं।

काम करने की जगहें: हॉस्पिटल, स्कूल, कॉर्पोरेट सेक्टर, रिसर्च इंस्टीट्यूट और प्राइवेट क्लीनिक।
सैलरी रेंज: 3 लाख रुपये – 15 लाख रुपये प्रति वर्ष (अनुभव और स्पेशलाइजेशन के आधार पर)।

6. बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm)
फार्मासिस्ट डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवाइयां मरीजों को देते हैं और दवाओं के सुरक्षित उपयोग को सुनिश्चित करते हैं। वे दवाओं के प्रभाव और उनके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी भी देते हैं।

काम करने की जगहें: हॉस्पिटल, रिटेल फार्मेसी, फार्मा कंपनियां और रिसर्च लैब।
सैलरी रेंज: 2.5 लाख रुपये – 4 लाख रुपये प्रति वर्ष (अनुभव के साथ बढ़ सकती है)।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 02, 2025 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें