हर साल लाखों युवा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस परीक्षा को पास कर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसे सम्मानित पदों पर पहुंचने का सपना हर होनहार युवा देखता है। हालांकि, इसके लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट की भारी-भरकम फीस कई छात्रों के लिए एक बड़ी बाधा बन जाती है। लेकिन अब ऐसा जरूरी नहीं है। अगर आप मेहनती हैं और सही गाइडेंस चाहते हैं, तो देश की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज बिना किसी शुल्क के यूपीएससी की तैयारी करवाती हैं। आइए जानते हैं उन प्रमुख यूनिवर्सिटी के बारे में जहां आप फ्री में यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की फ्री कोचिंग की बात करें, तो सबसे पहला नाम जामिया मिलिया इस्लामिया का आता है। जामिया के आवासीय सेंटर में यूपीएससी की फ्री कोचिंग कराई जाती है। हर साल यहां करीब 100 उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है। इसके अलावा उन्हें होस्टल और बाकी अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं। बता दें कि जामिया के आवासीय सेंटर से हर साल काफी तादाद में उम्मीदवार यूपीएसी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक भी करते हैं।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की तरफ से भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी फ्री में कराई जाती है। यहां भी हर साल 100 उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है, जिसके लिए उम्मीदवाओं को एक एंट्रेस एग्जाम क्रैक करना होता है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (University of Allahabad)
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के डॉ बी आर अम्बेडकर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर में भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त कोचिंग दी जाती है। हालांकि, यह कोचिंग केवल एससी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है और यहां भी 100 सीटों पर ही एडमिशन दिया जाता है।
इग्नू (IGNOU)
इग्नू की तरफ से भी एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों को फ्री में यूपीएससी कोचिंग दी जाती है। यहां भी उम्मीदवारों को 100 सीटों पर एडमिशन दिया जाता है, लेकिन इन 100 सीटों में से 33 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं।
यहां भी मिलती है यूपीएससी की फ्री कोचिंग
इसके अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, मध्य प्रदेश में स्थित डॉ हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी द्वारा भी यूपीएससी की सिविल सेवा पीरक्षा की तैयारी कराई जाती है।