Delhi NCR Mcd School Mega PTM: शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस बार लगातार दो दिनों तक मेगा पीटीएम आयोजित की जाएगी।राजधानी दिल्ली के सरकारी और MCD स्कूल में आज 13 और 14 अक्टूबर को एक साथ मेगा पीटीएम (MCD School Mega PTM ) आयोजित की जा रही ह जिससे अभिभावक अपनी सुविधानुसार इन दो दिनों में से किसी एक दिन शामिल हो सकेंगे। दोनों दिन दो शिफ्ट में यह मेगा पीटीएम आयोजित की जाएगी।
दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि गुरुवार को सभी अभिभावकों ने “दिल्ली की शिक्षा क्रांति” में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। “हमें खुशी है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी के तहत सभी स्कूलों में एक संयुक्त मेगा पीटीएम आयोजित की जा रही है। इस बार, हम दो दिनों के लिए पीटीएम आयोजित कर रहे हैं, ताकि अधिकतम संख्या में अभिभावक इसमें शामिल हो सकें।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने बताया कि सुबह की शिफ्ट के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह साढ़े आठ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट के छात्र-छात्राओं के लिए दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पीटीएम होगी, जिसमें शिफ्ट के छात्रों अनुसार अभिभावक दोनों दिनों में से किसी एक दिन इसका हिस्सा बन सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने बताया कि इस मीटिंग में आठवीं तक के शिक्षकों को विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई और उनके रिजल्ट को लेकर अभिभावकों के साथ मिलकर बातचीत करनी चाहिए। बच्चों के प्रदर्शन पर भी चर्चा की गई।
छात्रों की पढाई के लिए PTM जरूरी
बैठक के दौरान शिक्षा निदेशालय ने कहा कि माता-पिता और शिक्षक दोनों ही विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जरूरी हैं। इसलिए, विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन की बेहतरी के लिए उनके बीच बातचीत आवश्यक है। जिसे सुविधाजनक और उपयोगी बनाने के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) बेहद आवश्यक है।
PTM में सुझाव देने का मौका
बता दें कि बीते 30 अप्रैल को मेगा PTM सिर्फ MCD स्कूल में आयोजित किया गया था, जो कि काफी क्रांतिकारी साबित हुआ था। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा था की स्कूलों में पेरेंट्स की सहभागिता बढ़ने से एमसीडी के स्कूलों में बड़ा बदलाव आता है। मेगा पीटीएम के माध्यम से हमारे शिक्षक अभिभावको को बतातें हैं कि कैसे स्कूल के बाद घर में वे बच्चों के लिए क्या- क्या कर सकते है। पढ़ने-लिखने का बेहतर माहौल तैयार कर सकते हैं. पीटीएम के माध्यम से अभिभावक भी स्कूल के बेहतरी के विषय में अपने सुझाव भी दे सकेंगे।