---विज्ञापन---

शिक्षा

CUET UG 2025: जल्द जारी होगा परीक्षा का शेड्यूल, ऐसे डाउनलोड करें Date Sheet

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 की शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकेंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 9, 2025 10:48
cuet ug 2025 date sheet

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 8 मई से जून 2025 के बीच कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2025 आयोजित करने के लिए तैयार है। सीयूईटी यूजी 2025 के शुरू होने में लगभग एक महीने का समय बचा है, NTA जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर सकता है। CUET UG 2025 की डेटशीट जारी होने के बाद, उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET UG 2025 Date Sheet: सीयूईटी यूजी 2025 की डेटशीट कैसे करें डाउनलोड?

---विज्ञापन---

स्टेप 1: सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए सीयूईटी यूजी 2025 के परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें।

---विज्ञापन---

स्टेप 3: अब एक नई टैब पर सीयूईटी यूजी 2025 डेटशीट का PDF होगा।

स्टेप 4: आप इसे डाउनलोड कर लें और जिस विषय के लिए आपने आवेदन किया हो उसका टाइम टेबल देखें।

स्टेप 5: आप भविष्य के लिए CUET UG 2025 के टाइम टेबल को सेव कर लें।

CUET UG 2025: परीक्षा पैटर्न

सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन 13 भारतीय भाषाओं में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा। इसमें इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए प्रत्येक टेस्ट पेपर में 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टिपल चॉइस क्वेश्चेन (MCQ) होंगे, और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। उम्मीदवारों के पास प्रत्येक पेपर को पूरा करने के लिए 60 मिनट का समय होगा।

विशेष आवश्यकताओं वाले उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए, PwBD (बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्ति) उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रत्येक घंटे के लिए अतिरिक्त 20 मिनट का समय मिलेगा।

CUET UG 2025: मार्किंग स्कीम

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए मार्किंग स्कीम उम्मीदवारों की सटीकता और तैयारी का आकलन करने के लिए डिजाइन की गई है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे। हालांकि, परीक्षा एक नेगेटिव मार्किंग सिस्टम को फॉलो करती है, जहां प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 09, 2025 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें