---विज्ञापन---

शिक्षा

CTET July 2025: जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें एलिजिबिलिटी और परीक्षा पैटर्न समेत पूरी डिटेल

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई 2025 (CTET July 2025) का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी और परीक्षा पैटर्न समेत पूरी डिटेल देख सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 12:01
ctet july 2025 notification

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी डिटेल से अवगत हों। इस लेख में हम CTET 2025 जुलाई सेशन के नोटिफिकेशन, एप्लिकेशन प्रोसेस, एग्जाम शेड्यूल, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

CTET July 2025: नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन की तारीख
CBSE की तरफ से CTET जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन में आवेदन की शुरुआती और आखिरी तारीख का उल्लेख होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के लिए नजर रखें।

---विज्ञापन---

CTET July 2025: परीक्षा शेड्यूल

CTET परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाती है:

---विज्ञापन---

पेपर I: प्राथमिक स्तर (कक्षा I से V के लिए) शिक्षकों की पात्रता के लिए।

पेपर II: उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा VI से VIII के लिए) शिक्षकों की पात्रता के लिए।

परीक्षा की तारीख और समय अधिसूचना में विस्तृत रूप से उपलब्ध होंगे।

CTET July 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

CTET परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी:

पेपर I: मिनिमम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed) या बी.एड।

पेपर II: ग्रेजुएशन की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed) या बी.एड।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन का रेफरेंस लेना चाहिए।

CTET July 2025: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से CTET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

2. इसके बाद ‘Apply Online’ के लिंक पर क्लिक करें।

3. अब आप आवश्यक डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

4. सिस्टम जनरेटेड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सेव करें।

5. इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल भरें।

6. अब आप स्कैन किए गए फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।

7. अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

8. आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें।

CTET July 2025: एप्लिकेशन फीस

जनरल/OBC उम्मीदवारों के लिए:

– एक पेपर के लिए: 1,000 रुपये

– दोनों पेपरों के लिए: 1,200 रुपये

SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए:

– एक पेपर के लिए: 500 रुपये

– दोनों पेपरों के लिए: 600 रुपये

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें