CBSE CTET 2022 Registration: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिसंबर की परीक्षा के लिए आवेदन इस वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। ये परीक्षा दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच सीबीटी मोड में होगी।
और पढ़िए – UGC NET 2022 Cut-Off: यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी, यहां देखें विषय/श्रेणी-वाइज कटऑफ
वहीं आपको ये भी बता दें कि CTET 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है। उम्मीदवार 25 नवंबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सीटीईटी में इस बार परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा। यानी अगर उम्मीदवार की अपनी पसंद के शहर में एग्जाम सिटी चाहिए तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करना होगा।
एप्लीकेशन फॉर्म शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए CTET 2022 का रजिस्ट्रेशन शुल्क पेपर 1 या 2 के लिए 1,000 रुपये और 1 और 2 दोनों पेपर के लिए 1,200 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क एक के लिए 500 रुपये और 600 रुपये है।
CBSE CTET Registration 2022: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- वेलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर
- वेलिड आईडी प्रूफ – पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / राशन कार्ड, आदि
- अभ्यर्थियों की स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर
- कक्षा 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग की डिटेल
CBSE CTET Registration 2022: जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
- अभ्यर्थी सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट – ctet.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद CTET 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
- इसके बाद आप मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।
परीक्षा की तारीख
CTET 2022 प्रवेश परीक्षा दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की सही तारीख का उल्लेख उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर किया जाएगा।
नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग
अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए निश्चिंतता की बात यह है कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को नेगेटिव मार्किंग की चिंता नहीं करनी होगी। इसलिए अभ्यर्थी बिना नेगेटिव मार्किंग की चिंता किए सभी प्रश्नों को हल कर सकते हैं। किसी भी गलत उत्तर पर नंबर नहीं काटे जायेंगे।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें