लखनऊ: यूपी में पहली बार CA और CS के स्टूडेंट्स भी अब पीएचडी कर सकेंगे। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) प्रदेश में पहली बार CA और CS छात्रों को पीएचडी करने का मौका दे रहे है। इस विश्वविद्यालय ने सीए और सीएस में पीएचडी कोर्स शुरू करने की अनुमति दी है। वर्क काउंसिल ने सीए व सीएस को पीएचडी के योग्य माना है और उसे मास्टर्स का लेवल दिया है।
नई शिक्षा नीति के तहत जरूरी सभी बदलावों को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन तेजी से लागू कर रहा है। इस विश्वविद्यालय में पीएचडी भी कराई जा रही है। बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन से सीए और सीएस में करियर बनाने वाले युवाएं अपनी प्रतिभा को और अच्छी तरह निखारने के लिए पीएचडी की मांग कर रहे थे। छात्रों की मांग को देखते हुए CSJMU विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार ने सीए और सीएस छात्रों को पीएचडी करने का मौका देने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया। जिसे कार्य परिषद ने अनुमति प्रदान कर दी है। सीए और सीएस के प्रोफेशनल कैंडिडेट्स कॉमर्स और बिजनेस मैनेजमेंट में पीएचडी कर सकेंगे।
2021 में यूजीसी ने दी थी मान्यता
पीएचडी के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स योग्यता अनिवार्य है। वहीं यूजीसी ने वर्ष 2021 में सीए व सीएस को मास्टर्स के समकक्ष डिग्री की मान्यता प्रदान की थी। जिसके बाद से सीए और सीएस के अभ्यर्थी यूजीसी नेट की परीक्षा में भी सम्मिलित हो सकते हैं। सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि सीए और सीएस को मास्टर्स के समकक्ष मानकर पीएचडी में मौका प्रदान किया गया है। सीए व सीएस युवाओं को कॉमर्स और बिजनेस मैनेजमेंट में पीएचडी करने का मौका प्रदान किया जाएगा।