---विज्ञापन---

मामला स्कूलों के नए एकेडमिक सेशन का, CBSE ने जारी किया सख्त सर्कुलर, जानें पूरी डिटेल

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नए एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए एक सख्त सर्कुलर जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि कुछ स्कूलों ने एक अप्रैल से पहले नया सेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए इन स्कूलों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। एकेडमिक कैलेंडर को हर हाल में अपनाने […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 20, 2023 16:27
Share :
CBSE New Circular, CBSE Result Date, CBSE Academic Session, Central Board of Secondary Education
बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि कम समय सीमा में सिलेबस को पूरा करने के लिए सेशन जल्द शुरू करना गलत है।

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नए एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए एक सख्त सर्कुलर जारी किया है। बोर्ड ने कहा है कि कुछ स्कूलों ने एक अप्रैल से पहले नया सेशन शुरू कर दिया है।

इसके लिए इन स्कूलों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। एकेडमिक कैलेंडर को हर हाल में अपनाने का निर्देश दिया है।

---विज्ञापन---

सब्जेक्ट के साथ ये गतिविधियां भी जरूरी

बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि कम समय सीमा में सिलेबस को पूरा करने के लिए सेशन जल्द शुरू करना गलत है। इससे छात्रों में चिंता और थकान पैदा होती है।

इसके चलते लाइफ स्किल्स, वैल्यू एजुकेशन, हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन, वर्क एजुकेशन और कम्युनिटी सर्विस जैसी एक्स्ट्राकरीकुलर एक्टिविटी के लिए काफी कम समय मिलेगा या फिर नहीं ही मिलेगा। छात्रों के जीवन में ये गतिविधियां कोर्स को पूरा करने के बराबर ही महत्वपूर्ण हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई ने कक्षा 10वी, 12वीं के छात्रों के लिए जारी किया जरूरी नोटिस, यहां पढ़ें अपडेट

प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर को चेतावनी

सीबीएसई ने आगे कहा कि बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों और संस्थानों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे हर साल 1 अप्रैल से पहले एकेडमिक सेशन शुरू करने से बचें। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, सेशन एक अप्रैल से 31 मार्च के बीच होता है।

21 मार्च को खत्म होगी 10वीं की परीक्षाएं

इस समय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी। इस साल 38 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बोर्ड ने पेपर लीक से संबंधित अफवाहों पर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व नियमित रूप से YouTube, Facebook, Twitter और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पेपर लीक के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। या 2023 परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों तक पहुंच का दावा कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 18, 2023 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें