---विज्ञापन---

CBSE 10th English Exam Analysis: कैसे रहा 10वीं का इंग्लिश का पेपर, क्या कहते स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट? जानें

CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 की परीक्षा का पहला मेन पेपर आज, 27 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुआ। सीबीएसई ने आज 2023 कक्षा 10 की इंग्लिश पेपर आयोजित की। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10 हॉल टिकट और स्कूल […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 28, 2023 12:13
Share :
CBSE Class 10th English Exam Analysis
CBSE Class 10th English Exam Analysis

CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 की परीक्षा का पहला मेन पेपर आज, 27 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुआ। सीबीएसई ने आज 2023 कक्षा 10 की इंग्लिश पेपर आयोजित की। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10 हॉल टिकट और स्कूल आईडी कार्ड ले जाने की आवश्यकता थी।

3 सेक्शन में था पेपर

सीबीएसई 10वीं अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) कक्षा 10 सीबीएसई परीक्षा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे था। छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त प्रश्नपत्र पढ़ने का समय मिला। इंग्लिश 10वीं पेपर के प्रश्न पत्र में तीन खंड हैं – ए, बी और सी। खंड ए और बी में पढ़ना और व्याकरण और लेखन खंड शामिल हैं, जबकि खंड सी साहित्य है।

और पढ़िए – IGNOU TEE Result: इग्नू टीईई दिसंबर 2022 का परिणाम जारी, यहाँ Direct Link से करें डाउनलोड

जानें कैसा रहा इंग्लिश का एग्जाम

  • परीक्षा में लाखों छात्र परीक्षा में शामिल हुए और सभी को अलग-अलग अनुभव हुए। कुछ को यह बहुत कठिन लगा, तो कुछ को बहुत आसान लगा। सीबीएसई 12वीं के अंग्रेजी का सैंपल पेपर के अनुसार, प्रश पत्रों में तीन खंड होंगे – रीडिंग सेक्शन , राइटिंग सेक्शन और लैंग्वेज सेक्शन थे।
  • सीबीएसई 10वीं बोर्ड के लिए आज आयोजित अंग्रेजी भाषा और साहित्य परीक्षा आसान था। डीपीएस स्कूल की छात्रा श्रेया चौधरी ने बताया कि पेपर के सभी सेक्शन सिलेबस से थे और प्रश्न सरल व सीधे थे। “प्रश्न पत्र का पैटर्न बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर जैसा ही था। पढ़ने की समझ और साहित्य के प्रश्न थे।
  • वहीं 10वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा ने छात्रों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। सेक्शन ए में अनदेखे पैसेज प्री-बोर्ड्स की तुलना में आसान थे और छात्र आसानी से उनका उत्तर देने में सक्षम थे। रीडिंग सेक्शन के सभी प्रश्न टेक्स्ट नॉलेज और लीक से हटकर सोच का अच्छा मिक्स थे। साहित्य खंड में प्रश्न दिलचस्प और सीधे थे और पाठ के अपने ज्ञान के कारण छात्र उन्हें अच्छी तरह से उत्तर दे सकते थे।
  • प्रश्न पत्र का पैटर्न बोर्ड द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर के समान था, जिससे छात्रों को संशोधन के लिए पर्याप्त समय के साथ दिए गए समय के भीतर परीक्षा पूरी करने में मदद मिली।
  • व्याकरण खंड को सरलीकृत तरीके से बुनियादी व्याकरणिक ज्ञान का टेस्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। साहित्य खंड में, प्रश्न सरल थे, फिर भी अध्यायों को गहराई से पढ़ने पर टेस्ट किया गया।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 27, 2023 05:26 PM
संबंधित खबरें