CBSE New Rule: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) एकेडमिक ईयर 2026-2027 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करेगा। इसके साथ ही संबद्ध 260 विदेशी स्कूलों के लिए ग्लोबल करिकुलम शुरू करेगा। आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्लोबल करिकुलम लॉन्च करने पर फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दसवीं कक्षा के लिए 2026-2027 से ही यह एग्जाम ईयर में दो बार कंडक्ट की जाएंगी। इसके साथ ही, सीबीएसई संबद्ध 260 विदेशी स्कूलों के लिए ग्लोबल करिकुलम शुरू करेगा। इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया है।
इसमें लिखा हुआ है कि स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट बनाना सरकार के लिए अहम फोकस में से एक है। एग्जामिनेशन इम्प्रूवमेंट और रिफॉर्म इस दिशा में एक जरूरी कदम है। इसे आगे बढ़ाते हुए सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन, सीबीएसई अध्यक्ष के साथ मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ “साल में दो बार सीबीएसई परीक्षाओं के संचालन” पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। अब इसका ड्राफ्ट स्कीम जल्द ही सीबीएसई द्वारा पब्लिक कंसल्टेशन के लिए रखा जाएगा।
Creating a stress-free learning environment for students has been an important focus of the Government. Examination Improvement and Reform is a key step towards this.
Taking this a step forward, held detailed deliberations with Secretary School Education, CBSE Chairperson and… pic.twitter.com/Ph5wxSjNcp— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) February 18, 2025
---विज्ञापन---
स्टूडेंट्स को देना है स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट
इस पोस्ट में लिखा गया है कि स्टूडेंट्स के लिए स्ट्रेस फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट क्रिएट करना सरकार के लिए अहम फोकस में से एक है। एग्जामिनेशन इम्प्रूवमेंट और रिफॉर्म इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे आगे बढ़ाते हुए, सेक्रेटरी स्कूल एजुकेशन, सीबीएसई चेयरमैन के साथ मंत्रालय और सीबीएसई के अन्य अधिकारियों के साथ साल में दो बार सीबीएसई परीक्षाओं के संचालन पर अच्छे से विचार-विमर्श किया गया। अब इसका ड्राफ्ट स्कीम जल्द ही सीबीएसई द्वारा पब्लिक कंसल्टेशन के लिए रखा जाएगा।
Today the Hon’ble Minister of Education, Sh. Dharmendra Pradhan, chaired a high level meeting with Secretary, DoSEL, Secretary ER, MEA, heads of CBSE, NCERT, KVS, NVS along with representatives of global schools.
The modalities of establishing and implementing the CBSE Global… pic.twitter.com/jdJ94Q6ULF— CBSE HQ (@cbseindia29) February 18, 2025
सीबीएसई बोर्ड ने दी जानकारी
सीबीएसई बोर्ड ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इससे जुड़ी जानकारी दी है। इसमें, DoSEL, सेक्रेटरी ER, MEA, Heads of NCERT, KVS, CBSE, एनवीएस के प्रमुखों के साथ-साथ ग्लोबल स्कूलों से जुड़े लोगों ने भी भाग लिया था।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से नई शिक्षा नीति को लागू करने के संबंध में यह ऐलान किया गया था कि, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को बोर्ड एग्जाम से होने वाले स्ट्रेस को कम करने के लिए स्टूडेंट्स को दो मौके दिए जाएंगे। इसके बाद, बेस्ट स्कोर को मान्य किया जाएगा। वहीं, परीक्षार्थियों को दोनों बार एग्जाम में शामिल होने की जरूरत नहीं होगी। अब ऐसे में बोर्ड की ओर से इस संबंध में तेजी से काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, फिलहाल बोर्ड की ओर से परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जो कि मार्च-अप्रैल तक चलेंगी।
ये भी पढ़ें- UPSC CSE & IFoS 2025: आवेदन में गलती सुधारने का मौका, करेक्शन विंडो इस डेट तक रहेगी ओपन; देखें प्रोसेस