CBSE 12th Topper 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई 2025 को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए। पूरे देश के लाखों छात्र जैसे ही अपना रिजल्ट देखने लगे, एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया, वो था सावी जैन का, जो उत्तर प्रदेश के शामली की रहने वाली हैं। उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 5 विषयों में 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।
4 विषयों में मिले 100/100
स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी ने इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी और पेंटिंग में पूरे 100 में 100 अंक हासिल किए, जबकि इकोनॉमिक्स में 97 और इतिहास में उन्होंने 99 अंक पाए। यह शानदार प्रदर्शन सावी की मेहनत, अनुशासन और समर्पण का नतीजा है।
इस तरह की परीक्षा की तैयारी
सावी ने बताया, “मैं रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी। स्कूल के बाद ट्यूशन जाती थी और फिर थोड़ा आराम करती थी। हर दिन का शेड्यूल पहले से तय करती थी कि कौन-सा विषय पढ़ना है। मेरा लक्ष्य था कि हर टॉपिक को इस तरह से समझूं कि उसमें से 99% सवालों का जवाब मुझे जरूर पता हो।”
टीचर्स और प्रिंसिपल को दिया सफलता का श्रेय
अपनी सफलता का श्रेय सावी ने अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के सभी कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता, टीचर्स, प्रिंसिपल, स्कूल डायरेक्टर — सभी का इस सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे हमेशा प्रेरित किया।”
पिता करते हैं फर्नीचर का काम
सावी एक साधारण परिवार से आती हैं। उनके पिता फर्नीचर की छोटी दुकान चलाते हैं और मां एक गृहिणी हैं। उनकी यह सफलता यह साबित करती है कि अगर लगन और मेहनत हो, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
अब IAS बनने का है सपना
भविष्य में सावी देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि मैं IAS बनूं और देश की सेवा करूं।” उनका संदेश दूसरे छात्रों के लिए है: “मेहनत करो, नियमित रहो और अपनी गलतियों से सीखते रहो।”