---विज्ञापन---

शिक्षा

CBSE Exam 2023: इस बार का कैसा रहा 12वीं का इकोनॉमिक्स पेपर. जानें स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स की राय

CBSE 12th Economics Paper Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (CBSE) 12वीं इकोनॉमिक्स परीक्षा 2023 आज, 17 मार्च, 2023 को आयोजित की गई। छात्रों के साथ बातचीत के आधार पर, सीबीएसई कक्षा 12 इकोनॉमिक्स का पेपर मॉडरेट और बैलेंस्ड था। छात्र यहां सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इकोनॉमिक्स प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी देख […]

Author Edited By : Niharika Gupta Updated: Mar 20, 2023 16:27
CBSE 12th Economics Paper Analysis 2023
CBSE 12th Economics Paper Analysis 2023

CBSE 12th Economics Paper Analysis: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (CBSE) 12वीं इकोनॉमिक्स परीक्षा 2023 आज, 17 मार्च, 2023 को आयोजित की गई। छात्रों के साथ बातचीत के आधार पर, सीबीएसई कक्षा 12 इकोनॉमिक्स का पेपर मॉडरेट और बैलेंस्ड था। छात्र यहां सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इकोनॉमिक्स प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी देख सकते हैं।

जानें स्टूडेंट्स की राय

  • छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए हैं और उनके अनुसार पेपर आसान और स्कोरिंग था।
  • सरकारी स्कूल के छात्र सौरव भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई इकोनॉमिक्स ग्रेड 12 परीक्षा का पेपर, “पेपर में कई कठिन प्रश्न थे। यह एक चुनौतीपूर्ण पेपर था। मैक्रोइकॉनॉमिक्स में प्रश्न कठिन थे लेकिन मैं प्रश्नों का प्रयास करने में सफल रहा, क्योंकि मैं सैंपल पेपर का अभ्यास कर रहा था।”
  • 12वीं के छात्रों का कहना है कि, मैक्रो इकोनॉमिक्स का पेपर थोड़ा कठिन था, बाकी का पेपर आसान था। मुझे अच्छे अंक प्राप्त करने की उम्मीद है।”

और पढ़िए IGNOU Admissions 2023: जनवरी सत्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, जल्द ऐसे करें अप्लाई

---विज्ञापन---

जानें एक्सपर्ट्स की राय

  • सुश्री प्रेरणा गांधी, केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम ने साझा किया कि कक्षा 12 का इकोनॉमिक्स का पेपर सरल और बैलेंस्ड था। छात्रों के अनुसार कठिनाई का स्तर मध्यम था। छात्र समय पर पेपर को अच्छी तरह से पूरा करने में सक्षम थे ।
  • सुनीता डे के अनुसार, गुवाहाटी के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में पीजीटी इकोनॉमिक्स ने कहा कि इकोनॉमिक्स का पेपर मध्यम स्तर का था। परीक्षा का पैटर्न और कठिनाई स्तर सीबीएसई सैंपल पेपर के समान था। केस-आधारित और चित्र-आधारित प्रश्नों ने छात्रों के लिए उत्तर देना आसान था।
  • डीपीएस इंदिरापुरम, नई दिल्ली में इकोनॉमिक्स पीजीटी, नेहा गुलाटी ने कहा, “इकोनॉमिक्स का पेपर कठिनाई स्तर पर मध्यम था, कुछ प्रश्न काफी प्रत्यक्ष थे जबकि कुछ व्यापक और आवेदन आधारित थे। प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम के अनुसार और सीबीएसई के सैंपल पेपर के अनुसार था। कुल मिलाकर पेपर मध्यम स्तर का था। इकोनॉमिक्स का पेपर तीन घंटे का था। प्रश्न पत्र 80 अंकों का था और आंतरिक विकल्प के साथ था।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 17, 2023 04:14 PM
संबंधित खबरें