---विज्ञापन---

शिक्षा

Graphic Designing में बनाना चाहते हैं करियर? इन टॉप 5 YouTube चैनल की मदद से बनें क्रिएटिव डिजाइनर

अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो यूट्यूब के ये टॉप 5 चैनल्स आपकी शुरुआत को आसान बना सकते हैं। इन चैनलों के जरिए आप फ्री में Photoshop, Illustrator, Canva जैसे टूल्स को प्रोफेशनल लेवल तक सीख सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 20, 2025 16:22
how to become graphic designer by youtube

आज के डिजिटल युग में ग्राफिक डिजाइनिंग एक बेहतरीन और हाई-डिमांड स्किल बन गई है। चाहे सोशल मीडिया पोस्ट हो, वेबसाइट डिजाइन हो या एडवरटाइजमेंट, हर फील्ड में क्रिएटिव डिजाइनिंग की जरूरत है। अगर आप भी ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन इंस्टीट्यूट्स की भारी फीस नहीं दे सकते, तो YouTube आपके लिए सबसे आसान और सुलभ माध्यम बन सकता है। यहां हम आपके लिए 5 ऐसे टॉप यूट्यूब चैनल्स लाए हैं, जो आपको बिना पैसे खर्च किए क्रिएटिव डिजाइनर बना सकते हैं।

1. GFXMentor – हिंदी में ग्राफिक डिजाइनिंग सीखने का बेस्ट चैनल
अगर आप हिंदी में ग्राफिक डिजाइनिंग सीखना चाहते हैं, तो GFXMentor आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। इस चैनल को इमरान अली डीना चलाते हैं, जिनकी पढ़ाने की स्किल सरल और प्रैक्टिकल है। यहां Photoshop, Illustrator और InDesign जैसे प्रमुख सॉफ्टवेयर के बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के ट्यूटोरियल्स मिलते हैं। चैनल पर लेवल वाइज प्लेलिस्ट उपलब्ध हैं, जिससे शुरुआत करना और भी आसान हो जाता है। खास बात ये है कि ये चैनल आपको डिजाइनिंग की फीलिंग ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री में काम करने की तैयारी भी देता है।

---विज्ञापन---

Channel Direct Link – GFXMentor

2. PiXimperfect – फोटोशॉप मास्टर बनने की कुंजी
PiXimperfect चैनल उन लोगों के लिए है जो ग्राफिक डिजाइनिंग के फील्ड में खासतौर पर Adobe Photoshop में महारत हासिल करना चाहते हैं। इसे उनेश धमेजा चलाते हैं और उनके ट्यूटोरियल्स की खास बात ये है कि वो हर फीचर को डीटेल में समझाते हैं। चाहे वो रिटचिंग हो, फोटो मैनिपुलेशन हो या किसी कॉम्प्लेक्स इफेक्ट्स का क्रिएशन। इस चैनल पर आपको हर लेवल की जानकारी मिलेगी। यह चैनल इंटरमीडिएट और एडवांस यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी है।

---विज्ञापन---

Channel Direct Link – PiXimperfect

3. Creatnprocess – प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग
Creatnprocess चैनल उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो डिजाइनिंग केवल सीखना ही नहीं बल्कि उसे प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स के जरिए समझना चाहते हैं। इस चैनल पर आपको लोगो डिजाइन, पोस्टर मेकिंग, ब्रोशर डिजाइन, बैनर और ब्रांड आइडेंटिटी से जुड़े असली प्रोजेक्ट्स के उदाहरण मिलते हैं। इससे आपको रियल क्लाइंट वर्क का एक्सपीरियंस भी मिल जाता है, जो फ्रीलांसिंग या प्रोफेशनल करियर के लिए बहुत जरूरी होता है।

Channel Direct Link – Creatnprocess

4. Will Paterson – लोगो और टाइपोग्राफी में एक्सपर्ट बनें
Will Paterson एक इंटरनेशनल डिजाइनर हैं और उनका चैनल खासकर लोगो डिजाइन, ब्रांडिंग और टाइपोग्राफी पर केंद्रित है। अगर आप इन स्पेशल फील्ड में प्रोफेशनल लेवल पर स्किल डेवेलप करना चाहते हैं तो यह चैनल आपके लिए बेहद फायदेमंद है। Will अपने ट्यूटोरियल्स में न केवल सॉफ्टवेयर की जानकारी देते हैं, बल्कि डिजाइन के पीछे की सोच, क्लाइंट कम्युनिकेशन और इंडस्ट्री टिप्स भी शेयर करते हैं।

Channel Direct Link – Will Paterson

5. Design with Canva – Beginners के लिए आसान रास्ता
अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग में बिल्कुल नए हैं और Photoshop या Illustrator जैसे भारी सॉफ्टवेयर नहीं इस्तेमाल करना चाहते, तो Canva आपके लिए एक शानदार विकल्प है। “Design with Canva” चैनल Canva सॉफ्टवेयर के जरिए डिजाइनिंग सिखाता है, जो बेहद आसान और drag-and-drop बेस्ड टूल है। इस चैनल पर सोशल मीडिया पोस्ट, ई-पोस्टर्स, प्रेजेंटेशन और यूट्यूब थंबनेल डिजाइन करना आसान तरीके से सिखाया जाता है। यह चैनल खासकर स्टूडेंट्स और शुरुआती डिजाइनर्स के लिए बेस्ट है।

Channel Direct Link – Design with Canva

फ्री में सीखें, प्रोफेशनल बनें
ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसी स्किल है, जिसे कोई भी सीख सकता है। बस जरूरत है सही गाइडेंस और प्रैक्टिस की। ऊपर दिए गए यूट्यूब चैनल्स न केवल आपको बेसिक से एडवांस तक की जानकारी देते हैं, बल्कि आपके अंदर क्रिएटिव थिंकिंग भी डेवलप करते हैं। बिना कोई फीस दिए आप घर बैठे एक प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं। बस अब आप शुरुआत करें और रेगुलर प्रैक्टिस करें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 20, 2025 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें