---विज्ञापन---

शिक्षा

नहीं क्लियर हुआ JEE Mains? ना हों परेशान, देश के इन टॉप 8 इंस्टीट्यूट से करें BTech

JEE Mains में सफलता न मिलने का मतलब यह नहीं कि सारे रास्ता बंद हो गए हैं। भारत में कई इंस्टीट्यूट ऐसे हैं, जहां से आप BTech करके लाखों-करोड़ों की नौकरी पा सकते हैं। आप इस खबर में इन इस्टीट्यूट के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 15, 2025 10:22
BTech admission without JEE

हर साल लाखों छात्र JEE Mains की परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ ही छात्र इसमें सफलता प्राप्त कर पाते हैं। ऐसे में जो छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पाते, उनके मन में निराशा आना स्वाभाविक है। लेकिन सच तो यह है कि JEE Mains क्लियर न होने का मतलब यह नहीं कि आपके सपनों का करियर रुक गया है। भारत में कई ऐसे प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट्स हैं, जो JEE Mains के बिना भी बेहतरीन BTech कोर्स और प्लेसमेंट ऑफर करते हैं। आइए, ऐसे ही कुछ प्रमुख इंस्टीट्यूट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सबसे पहले तो बता दें कि गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां केवल IIT से ही नहीं, बल्कि टैलेंट के आधार पर कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी हायर करती हैं। जरूरत है सिर्फ सही स्किल और प्रैक्टिकल नॉलेज की।

---विज्ञापन---

1. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (BITS), पिलानी

प्रवेश प्रक्रिया: BITS पिलानी अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा BITSAT के माध्यम से BTech कोर्स में एडमिशन देता है।

---विज्ञापन---

परीक्षा विषय: फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स।

सालाना फीस: 4 से 6 लाख रुपये।

विशेषता: हाई एजुकेशनल स्टैंडर्ड और टॉप प्लेसमेंट रिकॉर्ड।​

2. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT), दिल्ली

प्रवेश प्रक्रिया: यहां 12वीं कक्षा के अंकों और स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन दिया जाता है।

सालाना फीस: 2 से 3 लाख रुपये।

विशेषता: NSUT दिल्ली के प्रमुख इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में से एक है।​

3. महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), पुणे

प्रवेश प्रक्रिया: MIT पुणे के BTech कोर्स में एडमिशन MHT CET और स्टेट लेवल की प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर दिया जाता है।

सालाना फीस: 3 से 5 लाख रुपये।

विशेषता: यह BTech के लिए एक प्रतिष्ठित प्राइवेट इंस्टीट्यूट है। इसके अलावा यहां डायरेक्ट कोटा के माध्यम से भी एडमिशन लिया जा सकता है।​

4. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अन्ना यूनिवर्सिटी (CEAU), गुंडी, तमिलनाडु

प्रवेश प्रक्रिया: यहां एडमिशन तमिलनाडु राज्य की प्रवेश परीक्षा और 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाता है।

सालाना फीस: 0.5 से 1.5 लाख रुपये।

विशेषता: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अन्ना यूनिवर्सिटी भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है।​

Engineering colleges without JEE Main

5. मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), कर्नाटक

प्रवेश प्रक्रिया: MIT कर्नाटक के BTech प्रोग्राम में एडमिशन MET (Manipal Entrance Test) के माध्यम से दिया जाता है।

सालाना फीस: 4 से 6 लाख रुपये।

विशेषता: यह इंस्टीट्यूट रिसर्च-ओरिएंटेड एजुकेशन और मॉडर्न कैंपस फैसिलिटी के लिए काफी मशहूर है।​

6. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT), तमिलनाडु

प्रवेश प्रक्रिया: यहां VITEEE (VIT Engineering Entrance Examination) के माध्यम से BTech प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है।

सालाना फीस: 2 से 5 लाख रुपये।

विशेषता: यह इंस्टीट्यूट अपने बेस्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड और टॉप क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है।

7. बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कर्नाटक

प्रवेश प्रक्रिया: यहां छात्रों को KCET, COMEDK UGET प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन दिया जाता है।

सालाना फीस: 2 से 3 लाख रुपये।

विशेषता: यह एक ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट है, जहां हाई क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड की जाती है।

8. इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु

प्रवेश प्रक्रिया: इस इंस्टीट्यूट के BTech प्रोग्राम में एडमिशन SRM के जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के जरिए दिया जाता है।

सालाना फीस: 2.5 से 4 लाख रुपये।

विशेषता: यह इंस्टीट्यूट अपने बेस्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड और मॉडर्न एजुकेशन फैसिलिटी के लिए काफी मशहूर है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 15, 2025 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें