---विज्ञापन---

Breaking: UGC अध्यक्ष की बड़ी घोषणा, यूजीसी नेट फेज-2 परीक्षा स्थगित, जानें नई तारीख

UGC NET phase 2 exam postponed: यूजीसी नेट फेज-2 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा करते हुआ कहा है कि अब फेज-2 परीक्षा 20 […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Aug 8, 2022 19:47
Share :

UGC NET phase 2 exam postponed: यूजीसी नेट फेज-2 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने घोषणा करते हुआ कहा है कि अब फेज-2 परीक्षा 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। पहले इसे 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित किया जाना था।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए 9, 11 और 12 जुलाई, 2022 को यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) परीक्षा के पहले चरण का आयोजन किया।”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा कि, “द्वितीय चरण पहले 12, 13 और 14 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाला था। हालांकि, अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है, जिसमें 64 विषय शामिल हैं।”

वहीं, परीक्षा का नया शेड्यूल और एडमिट कार्ड के बारे में में जल्द ही यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए सूचना उपल्ब्ध कराई जा सकती है।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Aug 08, 2022 07:47 PM
संबंधित खबरें