---विज्ञापन---

शिक्षा

AEEE 2022 Result: AEEE फेज 2 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

AEEE 2022 Result: अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham) अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, (AEEE) 2022 फेज 2 के लिए 6 अगस्त, 2022 को परिणाम घोषित करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार अपनी लॉगिन जानकारी का उपयोग करके प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते […]

Author Edited By : Niharika Gupta Updated: Aug 6, 2022 13:09

AEEE 2022 Result: अमृता विश्व विद्यापीठम (Amrita Vishwa Vidyapeetham) अमृता इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, (AEEE) 2022 फेज 2 के लिए 6 अगस्त, 2022 को परिणाम घोषित करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार अपनी लॉगिन जानकारी का उपयोग करके प्रवेश पोर्टल पर लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

AEEE चरण -1 परीक्षा का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) मोड 17 जून से 19 जून, 2022 तक आयोजित किया गया था, और चरण -2 परीक्षा 31 जुलाई से 2 अगस्त, 2022 तक आयोजित की गई थी।

---विज्ञापन---

रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 12 अगस्त, 2022 है। पहला अलॉटमेंट 17 अगस्त, 2022 को होगा, और परीक्षण अलॉटमेंट 15 अगस्त, 2022 को होगा। दूसरा वितरण 24 अगस्त, 2022 को होगा।

AEEE 2022 result: ऐसे करें चेक

---विज्ञापन---

अमृता विश्व विद्यापीठम की आधिकारिक वेबसाइट amrita.edu पर जाएं।
होमपेज पर AEEE Result link पर क्लिक करें।
बताए गए जगहों पर अपनी ईमेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
AEEE 2022 परिणाम देखें और भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करके रख लें।

AEEE 2022 फेज 2 रिजल्ट स्कोरकार्ड में उम्मीदवार के पर्सनल डिटेल, ऑल इंडिया रैंक, रोल नंबर और AEEE परीक्षा में प्राप्त अंक शामिल होते हैं। परिणाम घोषित होने के बाद AEEE 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को AEEE 2022 काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।

AEEE रिजल्ट के साथ रैंक लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल भी उपलब्ध होगा। उम्मीदवार 12 अगस्त तक काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम रैंक सूची में है, वे एईईई 2022 काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

First published on: Aug 06, 2022 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें