---विज्ञापन---

Bihar की बहादुर बहू: सास पर गोलियां चला रहे गुंडों के पीछे भागी, 2 को घसीटकर घर लाई, पुलिस बुलाई

Bihar Courageous Bahu Bravery Story: एक महिला ने सास को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। उसने बहादुरी दिखाते हुए 2 हमलावरों को भी दबोच लिया। जानिए मामला क्या है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 18, 2023 08:41
Share :
Bihar Firing Case
Bihar Firing Case

Bihar Courageous Bahu Nabs Attackers: बिहार की एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए न सिर्फ अपनी बुजुर्ग सास को बचाया, बल्कि पीछा करके 2 बदमाशों को भी दबोचा। उन्हें घसीटकर घर लाई और कमरे में बंद कर दिया। फिर पुलिस को बुलाकर बदमाशों को उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इलाके में महिला की बहादुरी की खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि भारतीय समाज में जहां सास-बहू के रिश्ते को नेगेटिव नजरिये से देखा जाता है, वहीं बिहार की इस बहू ने रुढ़िवादी दृष्टिकोण को एक तरफ रखते हुए अपनी सास के लिए जान दांव पर लगाकर लोगों के लिए मिसाल कायम की है।

 

---विज्ञापन---

दवाई लेने बाजार गई थी घायल महिला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बेगुसराय जिले की घटना है। चमता रजौली कुर्मा तटबंध पर फायरिंग हुई। 60 वर्षीय अनीता देवी दवाई खरीदने के लिए रविवार सुबह दुकान पर गई थी। इस दौरान बाइक पर बदमाश आए और उन्होंने अनीता देवी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलने और अनीता देवी के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी बहू निभा देवी दौड़ी आई। अनीता गोली लगने से घायल होकर गिर गई, लेकिन निभा देवी ने हमलावरों का पीछा किया। उसने हिम्मत दिखाते हुए बाइक सवारों को गिरा दिया। उसने 2 हमलावरों को दबोचा और उन्हें मारते-पीटते हुए घर तक ले आई। उसने दोनों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वह अपनी सास के पास पहुंची।

यह भी पढ़ें: मैं चिल्लाता रह गया…; Metro में साड़ी फंसने के बाद मां के साथ क्या हुआ, 10 साल के बेटे ने सुनाई दर्दनाक कहानी

घायल महिला की जमीन को लेकर विवाद

निभा देवी ने ग्रामीणों की मदद से अपनी सास अनीता देवी को बछवाड़ा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में पहुंचाया। पुलिस और परिजनों को फोन किया। प्राथमिक उपचार देने के बाद अनीता देवी को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया, जहां के डॉक्टरों ने सर्जरी करके गोली निकाल दी। अनीता देवी की हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं हमला किए जाने की वजह बताते हुए निभा देवी ने बताया कि आरोपियों की नजर अनीता देवी की 5 कट्ठा जमीन पर है। वे उस पर कब्जा करना चाहते हैं। बछवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि अमरेश कुमार नामक शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: ‘पुजारी नहीं, केयर टेकर था, CCTV में खुद बाहर जाता दिखा’; गोपालगंज मर्डर केस में SP का बयान वायरल

यह भी पढ़ें: Rape के बाद हत्या, बच्ची का कलेजा निकाल रोटी के साथ खा गए…क्या है भदरस कांड, जिसके 4 दोषियों को उम्रकैद

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 18, 2023 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें