---विज्ञापन---

ऑनलाइन रमी गेम खेलने के लिए युवक ने 4 बैंकों से लिया लोन, हारा 52 लाख रुपए, अब बेच रहा किडनी

Online Rummy: एक तरफ जहां जुए पर सरकार सख्ती बरत रही है, वहीं दूसरी तरफ यह खेल और फलता-फूलता जा रहा है। आज के वक्त में ऐसी व्यवस्था हो गई है कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी रहकर जुआ खेल सकता है। ऑनलाइन पैसे लगाने का चलन है और उन युवाओं की संख्या कम नहीं […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 15, 2023 13:13
Share :
online rummy

Online Rummy: एक तरफ जहां जुए पर सरकार सख्ती बरत रही है, वहीं दूसरी तरफ यह खेल और फलता-फूलता जा रहा है। आज के वक्त में ऐसी व्यवस्था हो गई है कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी रहकर जुआ खेल सकता है। ऑनलाइन पैसे लगाने का चलन है और उन युवाओं की संख्या कम नहीं है, जो जुए सट्टे में लीन हैं। अब 36 साल के व्यक्ति की आपबीती ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी में कार्यरत शख्स ऑनलाइन रमी खेलते-खेलते लाखों रुपये हार जाता है। वह अपने साथ पूरे परिवार का भी जीवन खराब कर देता है।

और पढ़िए Aadhar-Pan Link: सिर्फ एक SMS के जरिए पैन को आधार कार्ड से जोड़ें, देखें- प्रोसेस

पत्नी व नौकरी छूटी

नैनीताल के हल्द्वानी निवासी हरीश पिछले कई साल से दिल्ली के ओखला स्थित प्रहलादपुर में रह रहा है। वह करीब तीन साल से ऑनलाइन रमी खेल रहा है। उसने अपनी सारी कमाई इसी में खराब कर दी। इतना ही नहीं उसके एक शौक के कारण पत्नी व बेटी घर छोड़कर चले गए। उसकी नौकरी भी चली गई।

जिंदगी भर की कमाई दांव पर लगाई, लोन भी लिया

नौकरी करते हुए कमाई सारी रकम हारने के बाद भी हरीश नहीं रुका। उसने चार बैंकों से 22 लाख से अधिक का लोन लिया और हार गया। इससे पहले वह 30 लाख रुपये भी हारा हुआ होता है। ऐसे में उसने 52 लाख से ज्यादा की रकम डुबो दी। वहीं, अब बैंकों की एक साल से भी अधिक समय तक किस्त जमा ना करने पर उसे नोटिस भेजे जा रहे हैं।

और पढ़िए Indian Railway Rules: अब आप आसानी से अपना टिकट किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं, जानिए कैसे?

आत्महत्या की धमकी, किडनी बेचने को तैयार

हरीश ऑनलाइन हारी हुई रकम को लेने गेम कंपनी के नोएडा स्थित सेक्टर 3 के कार्यालय पहुंचा। उसने गुरुवार को आत्महत्या की धमकी दी। साथ ही कहा कि वह फांसी लगाने पर मजबूर है या किडनी बेचकर पैसे चुकाएगा। उसके द्वारा सोशल मीडिया पर कंपनी में ही जान देने की बात कही गई है। वह कंपनी के बाहर बैठकर ही पैसे वापस दिए जाने की गुहार लगा रहा है।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 14, 2023 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें