---विज्ञापन---

बिजनेस

ड्राइव‍िंग लाइसेंस के बगैर चला सकते हैं ये गाड़ियां, ट्रैफ‍िक पुल‍िस भी नहीं काटेगी चालान

अगर आपके पास ड्राइव‍िंग लाइसेंस नहीं है तो भी इन गाड़ियों को आप चला सकते हैं आर ट्रैफ‍िक पुल‍िस भी आपको कुछ नहीं कहेगा. ना ही वो आपके नाम पर चालान काटेगा. जान‍िये वो कौन से वाहन हैं, ज‍िसे चलाने के ल‍िए आपको ड्राइव‍िंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Oct 15, 2025 19:59

Driving License Rules : भारत में ड्राइव‍िंग लाइसेंस के ब‍िना सड़क पर गाड़ी लेकर न‍िकलना न केवल खतरनाक है, बल्‍क‍ि ये आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकता है. ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने आपको रोक लिया और आपके नाम पर ड्राइव‍िंग लाइसेंस नहीं होने पर, आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके अलावा आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि कुछ वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है.

क‍िन वाहनों को चलाने के ल‍िए ड्राइव‍िंग लाइसेंस नहीं चाह‍िए

---विज्ञापन---

सड़क पर चलने वाले हर वाहन को यातायात नियमों और विनियमों का पालन करना अनिवार्य है. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों को कुछ मामलों में विशेष छूट दी जाती है. कुछ इलेक्ट्रिक वाहन बिना लाइसेंस के भी चलाए जा सकते हैं. सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. यहां बताए गए शर्तों के तहत, कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों को ये विशेषाधिकार प्राप्त है.

बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए क्या आवश्यक शर्तें हैं?

---विज्ञापन---

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के नियमों के अनुसार, 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़क पर चलने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है.

ड्राइव‍िंग लाइसेंस के ल‍िए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें (How to apply for DL online)

1: आधिकारिक वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice8/stateSelection.do पर जाएं

सूची से अपना राज्य (उत्तर प्रदेश, ब‍िहार, एमपी) चुनें.

“ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाएं” अनुभाग पर जाएं और “ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें” चुनें.

2: आवेदन पूरा करें और दस्तावेज अपलोड करें

जैसे क‍ि लर्निंग लाइसेंस, आयु प्रमाण पत्र और पते का प्रमाण पत्र आद‍ि. आपको एक तस्वीर और हस्ताक्षर भी अपलोड करने पड़ सकते हैं. ऑनलाइन फीस जमा करें.

3: टेस्ट स्लॉट बुक करें और परीक्षा दें

पोर्टल के जर‍िए कोई तारीख और समय पर ड्राइविंग टेस्ट स्लॉट बुक करें. आरटीओ में ड्राइविंग टेस्ट दें. यदि आप परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस स्वीकृत हो जाएगा और आपके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा या डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

First published on: Oct 15, 2025 05:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.