---विज्ञापन---

Yes Bank ने भी शुरू की ये सर्विस, अब क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट करना होगा आसान

Yes Bank: डिजिटल पेमेंट को और अधिक सुविधाजनक व एक ऊंचाइयों पर पहुंचाते हुए Yes Bank ने RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI पेमेंट लॉन्च किया है। ग्राहक अब अपने Yes Bank RuPay क्रेडिट कार्ड को BHIM, PhonePe, Paytm, Google Pay, Slice, MobiKwik और PayZapp जैसे UPI-इनेबल ऐप्स से लिंक कर सकते हैं। एक […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 28, 2023 14:13
Share :
YES BANK
YES BANK

Yes Bank: डिजिटल पेमेंट को और अधिक सुविधाजनक व एक ऊंचाइयों पर पहुंचाते हुए Yes Bank ने RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI पेमेंट लॉन्च किया है। ग्राहक अब अपने Yes Bank RuPay क्रेडिट कार्ड को BHIM, PhonePe, Paytm, Google Pay, Slice, MobiKwik और PayZapp जैसे UPI-इनेबल ऐप्स से लिंक कर सकते हैं। एक बार लिंक हो जाने पर, ग्राहक अतिरिक्त सुरक्षा के साथ क्रेडिट कार्ड-आधारित लेनदेन कर पाएंगे।

ग्राहक ‘credit-free’ पीरियड फीचर का लाभ उठा सकते हैं, जो पहले POS/eCom आधारित लेनदेन तक सीमित थी, जिससे डिजिटल भुगतान की सुविधा और बढ़ गई है।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िए –  वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिर आई अच्छी खबर, अब इस नामी बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दरें

---विज्ञापन---

 

वर्चुअल Yes Bank RuPay क्रेडिट कार्ड पाएं

जिन Yes Bank क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के पास RuPay क्रेडिट कार्ड नहीं है, वह एक वर्चुअल Yes Bank RuPay क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और इसे अपने मौजूदा UPI ऐप से लिंक कर सकते हैं।

Yes Bank के कार्यकारी निदेशक राजन पेंटल ने कहा, ‘आज, Yes Bank देश में सभी UPI merchant transactions का लगभग 40% अधिकार रखता है। हमारी डिजिटल क्षमता को देखते हुए, पिछले कुछ वर्षों में, हमने ऐसी क्षमताएं विकसित की हैं जो बड़े पैमाने पर डिजिटल लेनदेन को सशक्त बना सकती हैं, जिससे लाखों ग्राहकों के जीवन पर अच्छा असर पड़ सकता है।’ बता दें कि RuPay क्रेडिट कार्ड पर UPI चलाने से ग्राहक को कई फायदे मिलेंगे और UPI प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध लाखों व्यापारियों के बीच पेमेंट स्वीकार्यता बढ़ेगी, साथ ही क्रेडिट कार्ड के लाभ भी बढ़ेंगे।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jul 28, 2023 12:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें