---विज्ञापन---

Written Notes: ध्यान दें…2000 रुपये या 500 रुपये के नोटों पर अगर कुछ लिखा है तो वो खराब नहीं हुए, RBI का नया अपडेट आया सामने

Written Notes: बैंकनोट पर कुछ भी लिखने से वह अमान्य नहीं हो जाता। यह एक कानूनी निविदा बनी हुई है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोगों से अपेक्षा करता है कि वे मुद्रा नोटों पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह उन्हें बिगाड़ता है और उनकी लाइफ को कम करता है। इसलिए अगर आपको 2000 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 13, 2023 12:07
Share :
Money Double Scheme

Written Notes: बैंकनोट पर कुछ भी लिखने से वह अमान्य नहीं हो जाता। यह एक कानूनी निविदा बनी हुई है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोगों से अपेक्षा करता है कि वे मुद्रा नोटों पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह उन्हें बिगाड़ता है और उनकी लाइफ को कम करता है।

इसलिए अगर आपको 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये या 20 रुपये के नोट मिलते हैं, जिन पर कुछ लिखा हुआ है, तो आप उन्हें बिना किसी डर के वैध मान सकते हैं।

---विज्ञापन---

सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे एक फर्जी दावे के जवाब में उपरोक्त मुद्दे पर प्रकाश डाला है। फर्जी मैसेज में दावा किया गया कि आरबीआई की नई गाइडलाइंस के मुताबिक नए नोटों पर कुछ भी लिखने से वे अमान्य हो जाते हैं।

और पढ़िए –Post Office Small Savings: वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा 8% की एक दम सुरक्षित रिटर्न पाने का ऑफर, जल्दी से इस योजना में करें…

---विज्ञापन---

फेक मैसेज में क्या दावा किया गया

सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश में कहा गया है, ‘भारतीय रिजर्व बैंक के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, नए नोटों पर कुछ भी लिखने से नोट अमान्य हो जाता है और यह अब कानूनी निविदा नहीं रहेगा।’

उपरोक्त दावे को फर्जी बताते हुए, पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट किया, ‘नहीं, लिखे हुए बैंक नोट अमान्य नहीं हैं और कानूनी मुद्रा बने रहेंगे।’

क्या कहता है आरबीआई

आरबीआई की स्वच्छ नोट नीति के तहत, उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे करेंसी नोट पर कुछ भी न लिखें क्योंकि यह उसकी लाइफ को कम करता है।

पीआईबी ने कहा, ‘क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे करेंसी नोटों पर न लिखें क्योंकि इससे नोट खराब होते हैं और उनकी उम्र कम होती है।’

और पढ़िए –BIG Cabinet Decision: अब इन लाभार्थियों को मिलेगा एक साल तक मुफ्त राशन, यहां देखें डिटेल्स

नोटों के साथ ये तीन काम न करें

  • स्टेपल न करें
  • माला/खिलौने बनाने, पंडाल और पूजा स्थलों को सजाने या सामाजिक आयोजनों आदि में व्यक्तियों पर उड़ाने के लिए बैंक नोटों का उपयोग न करें।
  • करेंसी नोटों पर लिखें नहीं

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 11, 2023 04:44 PM
संबंधित खबरें