---विज्ञापन---

बिजनेस

Tesla के मालिक की दौलत में क्यों लगा रिवर्स गियर? Elon Musk ने चंद दिनों में 132 अरब डॉलर गंवाए

Elon Musk net worth 2025: जब से एलन मस्क ने राजनीति में अपनी दिलचस्पी बढ़ाई है, उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क की दौलत का पहाड़ भी लगातार घट रहा है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 11, 2025 15:50

Elon Musk News: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की दौलत का पहाड़ लगातार दरकता जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद मस्क की संपत्ति रॉकेट की रफ्तार से भागी थी। वह 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ हासिल करने वाले पहले शख्स बन गए थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी दौलत लगातार कम हो रही है। ऐसा तब है जब दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति का हाथ उनके सिर पर है।

अब कितनी है नेटवर्थ?

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क अभी भी दुनिया के रईस नंबर 1 हैं, लेकिन उनकी दौलत पहले के मुकाबले काफी कम हुई है। बीते 24 घंटों में उन्होंने 29 अरब डॉलर गंवा दिए हैं और इस साल अब तक यह आंकड़ा 132 अरब डॉलर पहुंच गया है। मस्क ने 2025 में जितना नुकसान उठाया है, उतनी तो कई अरबपतियों की कुल दौलत भी नहीं है। इस समय मस्क की नेटवर्थ 301 अरब डॉलर है।

---विज्ञापन---

क्यों घट रही है दौलत?

एलन मस्क की दौलत में सबसे बड़ा योगदान स्पेसएक्स और टेस्ला का है। स्पेसX में उनकी हिस्सेदारी करीब 136 अरब डॉलर की है और टेस्ला में लगभग 120 अरब डॉलर। उनकी दौलत में लगातार आ रही गिरावट की सबसे बड़ी वजह टेस्ला के शेयरों में आई नरमी है। दुनिया की इस सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी का शेयर सोमवार को 15.43% के भारी नुकसान के साथ 222.15 डॉलर पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यानी 1 जनवरी 2025 से लेकर 11 मार्च तक इसमें 41.43% की गिरावट आई है।

क्यों गिर रहे टेस्ला के शेयर?

टेस्ला के शेयरों में गिरावट की कई वजह हैं। सबसे पहली तो यही कि कंपनी की बिक्री लगातार गिर रही है। चीन और यूरोप में कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। अभी जैसे माहौल है, उसके मद्देनजर टेस्ला की बिक्री में सुधार के आसार कम हैं। ऐसे में कंपनी के शेयरों में और गिरावट आ सकती है। टेस्ला को लेकर निवेशकों की रुचि भी कम हुई है। दरअसल, मस्क अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम का हिस्सा हैं। वह डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) संभाल रहे हैं। इस स्थिति में वह टेस्ला से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने के लिए पर्याप्त समय शायद ही निकाल पाएं। इसे लेकर निवेशक परेशान हैं।

---विज्ञापन---

अभी और आ सकती है गिरावट

एलन मस्क के पास स्पेसX, टेस्ला, X और कुछ दूसरी कंपनियों के साथ-साथ अब DOGE की भी जिम्मेदारी है। मस्क अमेरिकी सरकार से जुड़े कामकाज में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस वजह से वह टेस्ला से जुड़ी मौजूदा समस्याओं को दूर करने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे। निवेशकों को लगता है कि आने वाले समय में टेस्ला कई गंभीर चुनौतियों का सामना कर सकती है, इसलिए वह वेट एंड वॉच की भूमिका में आ गए हैं। इसके अलावा, मस्क की बयानबाजी से उनके प्रति गुस्सा बढ़ रहा है जो टेस्ला के बायकॉट के रूप में सामने आ रहा है। ऐसे में भविष्य में कंपनी की सेल्स और गिर सकती है, जिसका असर मस्क की दौलत पर भी पड़ेगा।

इनमें भी है हिस्सेदारी

मस्क के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) की मूल कंपनी एक्स कॉर्प में भी 79% हिस्सेदारी है। हालांकि, 2022 में मस्क द्वारा इसे 44 अरब डॉलर में अधिग्रहित करने के बाद से प्लेटफॉर्म की वैल्यू में लगभग 69% की गिरावट आई है। नतीजतन, एक्स कॉर्प में उनकी हिस्सेदारी अब 8.06 अरब डॉलर की है। इसके अलावा, मस्क के पास xAI, द बोरिंग कंपनी और न्यूरालिंक में भी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू क्रमशः 22.6 अरब डॉलर, 3.33 अरब डॉलर और 2.07 अरब डॉलर है।

चली जाएगी नंबर 1 की कुर्सी?

टेस्ला के चीफ और DOGE प्रमुख ने पिछले कुछ समय में जिस तेजी से अपनी दौलत गंवाई है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस नंबर 1 रईस की कुर्सी तक पहुंच सकते हैं। बेजोस दुनिया के दूसरे नंबर के रईस हैं। उनकी दौलत 216 अरब डॉलर है। इस साल उन्हें भी 22.5 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन यह मस्क की तुलना में कुछ नहीं। एलन मस्क 2025 में 132 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। यदि यह रफ्तार कायम रहती है, तो जेफ बेजोस नंबर 1 की कुर्सी उनसे छीन सकते हैं।

यह भी पढ़ें – बिजनेसमैन Elon Musk की ‘नेतागिरी’ से बढ़ रहा गुस्सा, यहां Tesla की कारों में लगाई आग

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 11, 2025 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें